8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत खींच लाई… होटल छोड़कर घर पहुंचा, करंट लगने से गई जान

जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र की घटना, नींद में कूलर के तार को छूने से आया करंट, हो गई मौत, सुबह घरवालों को चला पता

less than 1 minute read
Google source verification
electric shock

जोधपुर। कहते हैं, किसी की मौत जहां होनी होती है, वहीं होती है। चाहे आदमी कहीं भी हो, मौत स्वत: ही उस जगह खींच लाती है। ऐसा ही कुछ जोधपुर के महेन्द्र के साथ हुआ। वह होटल छोड़कर घर आया और वहीं उसकी करंट लगने से मौत हो गई। सुबह जब बहन कमरे में आई तो भाई को मृत देखा।

एएसआइ पाबूदान सिंह ने बताया कि महेन्द्र (30) पुत्र ओमप्रकाश सर्किट हाउस रोड पर एक होटल में काम करता था। काम समाप्ति के बाद वह कई बार वहीं रूक जाता था। उस दिन भी साथियों ने उसे वहीं रहने को कहा लेकिन वह नहीं रूका। वह अपने घर लौट आया।

कूलर चलाकर सोया

महेन्द्र अपने कमरे में नीचे कूलर चालू कर सो गया था। इस दौरान कूलर में करंट प्रवाहित हो रहा था। संभवत: नींद में उसने कूलर को छू लिया और वह करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मृत्यु हो गई। घर में कोई और नहीं था। दूसरे दिन सुबह पड़ोस में बड़े पिता के घर से बहन लौटी तो भाई को मृत पाया। बहन के चिल्लाने पर आस-पास के लोग आए।

अविवाहित था युवक

पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव मोर्चरी भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया। बहन मीनाक्षी ने मर्ग दर्ज करवाया है। पुलिस का कहना है कि मृतक अविवाहित था और वह अकेला ही रहता था। दो बहनें शादीशुदा हैं।