
Aasaram supporters commotion again, left out of town
यौन दुराचार के मामले में जेल में बंद आसाराम की एक झलक पाने के लिए समर्थकों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। आसाराम को पेशी पर कोर्ट लाए जाने के दौरान बुधवार को भी समर्थकों ने हंगामा किया। पुलिस ने दो दर्जन से अधिक समर्थकों को शहर से बाहर ले जाकर डिस्फूस किया।
सुरक्षा के बीच जेल से बख्तरबंद गाड़ी में आसाराम को कोर्ट लाने से पहले ही समर्थक जगह-जगह जमा हो गए। कोर्ट पहुंचते ही समर्थकों ने भी अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने आंख दिखाई तो समर्थक भी गलियों में भागे। पुलिस ने पीछा कर करीब दो दर्जन को पकड़ा और बसों में डालकर शहर से बाहर ले गई। इनकी एक मिनी बस को भी जब्त किया गया है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
