जोधपुर. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस के माध्यम से पाकिस्तान से आए यात्रियों ने कहा कि अवाम तो अमन चाहती है। थार एक्सप्रेस भारत के मुनाबाव से पाकिस्तान के खोखरापार तक चलती है। मुनाबाव से जोधपुर के भगत की कोठी तक थार लिंक एक्सप्रेस चलती है। थार एक्सप्रेस से रविवार सुबह जोधपुर आए यात्रियों की संख्या यहां से जाने वालों की तुलना में दोगुनी थी। अधिकतर यात्री बोले कि यहां सुकून और शांति का माहौल है। जबकि पाकिस्तान में बहुत तनाव है। इन अधिकतर लोगों ने कहा कि भले ही यहां तनाव हो, लेकिन अवाम तो शांति ही चाहती है।