
जोधपुर।
भारत के 12 मिराज विमानों के 26 फरवरी की अलसुबह पाकिस्तान के खैबर पखतूनवा सूबे के बालाकोट स्थान पर बमबारी करने के बाद पाक ने 27 फरवरी को विभिन्न एयरबेस व पाक अधिकृत कश्मीर से 20 लड़ाकू विमान उड़ाए थे। ये विमान कश्मीर में एलओसी होते हुए दक्षिण में राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के समानांतर सिंध प्रांत के ऊपर से गुजरे लेकिन श्रीगंगानगर से लेकर गुजरात तक सुखोई-30 की पेट्रोलिंग के कारण एयर स्ट्राइक का दुस्साहस नहीं कर पाए। पाक के विमान 30 मिनट तक हवा में रहे थे। इस दौरान जोधपुर, उत्तरलाई, नाल यहां तक की पुणे एयरबेस पर पायलट विमानों के साथ हाई अलर्ट पर रहे।
अवॉक्स ने किया था सावधान
पाकिस्तान के विभिन्न एयरबेस से बीस लड़ाकू विमान (एफ-16, पाकिस्तानी मिराज और जेएफ-17) विभिन्न सीरिज में उड़े थे। भारत के नेत्र विमान पर लगी अवॉक्स (एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एण्ड कंट्रोल) राडार प्रणाली ने इलेक्ट्रोनिक सिग्नेचर के जरिए पाक विमानों की गतिवधियों को रिकॉर्ड कर लिया और श्रीनगर और पंजाब के सभी एयरबेस को अलर्ट कर दिया। पाक के 17 विमान आधे घण्टे तक हवा में घूमकर वापस अपने एयरबेस लौट गए।
पाकिस्तान ने किया कबूल, पाक में ही है मसूद अजहर
पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आखिरकार कबूल कर ही लिया कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेइएम) का सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में है और बहुत बीमार है। इतना बीमार है कि घर से भी नहीं निकल सकता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ऐसा हर कदम उठाने के लिए तैयार है, जिससे भारत के साथ तनाव कम हो।
पाक विदेशी मंत्री सीएनएन को दिए साक्षात्कार में कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को आयोजित संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई की घोषणा की थी। यह सद्भावना का संकेत है। यह तनाव कम करने की पाकिस्तान की इच्छा की अभिव्यक्ति है। कुरैशी से जब पूछा गया कि क्या अजहर पाकिस्तान में है और बढ़ते तनाव के मद्देनजर क्या अधिकारी उसके खिलाफ कदम उठाएंगे तो उन्होंने कहा कि हां वह (अजहर) पाकिस्तान में है। जहां तक मुझे पता है, वह बहुत बीमार है। वह इतना बीमार है कि अपने घर से बाहर भी नहीं निकल सकता। पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के एक काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे
Published on:
02 Mar 2019 11:05 am

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
