
एबीवीपी ने शहीद के घर से किया तिरंगा अभियान का आगाज
जोधपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से 15 अगस्त से एक गांव -एक तिरंगा अभियान का औपचारिक शुरुआत की जाएगी। एक दिन पहले शनिवार को अभियान का आगाज सभी कार्यकर्ताओं ने पिचिकियो के ढाणी से वीर शहीद लक्ष्मण चौधरी के घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करके किया। शहीद लक्ष्मण चौधरी के माता मांगी देवी और पिता किशनाराम चौधरी का प्रान्त मंत्री अविनाश खारा, भूतपूर्व सैनिक गुदडऱाम दुक्तावा और प्रान्त उपाध्यक्ष कंचन चारण ने सम्मानित किया। इस दौरान शहीद के पिता को तिंरगा ध्वज सौंपा गया। प्रान्त मंत्री अविनाश खारा ने बताया की शहीद चौधरी ने देश के लिए 4 फऱवरी को दुश्मनों से लोहा लेते हुए देश की रक्षा के लिए बलिदान दे दिया।
एक गांव-एक तिरंगा अभियान के तहत आजादी से जुड़ी 75 घटनाओं का संकलन, आजादी से जुड़े हुए 75 स्थानों पर कार्यक्रम, 75 महापुरुषों की जीवनी और उनके जन्मस्थान पर कार्यक्रम, 75 स्थानों पर विशाल तिरंगा रैली, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान सहित विभिन्न कार्यक्रम वर्ष भर आयोजित किए जाएंगे।
Published on:
15 Aug 2021 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
