
हाईकोर्ट में कैंटीन दिलाने का झांसा देने का आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर।
बासनी थाना पुलिस ने न्यू हाईकोर्ट में कैंटीन कैफेटेरिया लीज पर दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 15 लाख रुपए ऐंठने के मामले में एक कथित अधिवक्ता को रविवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि प्रकरण में मूलत: मथानिया हाल बीजेएस निवासी मूलसिंह पुत्र शंकरदान चारण को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ के साथ ही ठगी की राशि बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। एएसआइ महादेव मीणा जांच कर रहे हैं।
गौरतलब है कि रातानाडा में सुभाष चौक निवासी सोहित पुत्र इन्दाराम चौधरी ने गत 9 नवम्बर को मूलसिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि वर्ष 2018 में दोनों के बीच सम्पर्क हुआ था। आरोपी ने खुद को अधिवक्ता और हाईकोट्र में न्यायिक अधिकारियों से अच्छा सम्पर्क होना बताया था। उसने न्यू हाईकोर्ट में लीज पर कैंटीन दिलाने का झांसा दिया था। बदले में उसने 15 लाख रुपए ऐंठ लिए थे। कैंटीन किसी अन्य को मिल गई थी। तब पीडि़त को ठगी का पता लगा था।
Published on:
17 Dec 2023 11:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
