
शिनाख्त परेड के लिए कमठा कारीगर व चार को जेल भेजा
जोधपुर.
सोशल मीडिया पर वेबसाइट के मार्फत युवती बनकर अलवर के युवक से मित्रता करने और उसे जोधपुर के लूणावास कला गांव बुलाकर लूटपाट के मामले में गिरफ्तार पांच युवकों को शनिवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वहीं, बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजने के आदेश दिए गए।
झंवर थानाधिकारी श्रवण कुमार के अनुसार प्रकरण में गिरफ्तार कल्याणपुर (बाड़मेर) थानान्तर्गत चाहरलाई निवासी पारसराम पुत्र कुनाराम मेघवाल, धवा में मेलबा निवासी बुधाराम पुत्र खेताराम मेघवाल, धवा निवासी डूंगरराम पुत्र आइदानराम मेघवाल, रोहिचा खुर्द निवासी जितेन्द्र पुत्र खीमाराम मेघवाल व ढलाराम पुत्र बाबूलाल को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए। आरोपियों की जेल में परिवादी से शिनाख्त परेड कराई जाएगी। उसके बाद फिर से रिमाण्ड लेकर लूट की राशि व अन्य सामान बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे। वहीं, एक बाल अपचारी को किशोर न्यायालय में पेश करने पर बाल सुधार गृह भेजा गया।
गौरतलब है कि कमठा कारीगर पारसराम मेघवाल ने सोशल मीडिया की वेबसाइट पर अन्नू नाम से खुद की आईडी बना रखी है, जहां उसने मोबाइल नम्बर भी दे रखे हैं। करीब पन्द्रह दिन पहले अलवर निवासी सोनू नट ने उससे सम्पर्क किया था। पारसराम युवती की आवाज में बात करने लगा। उसने युवक को मिलने के लिए गत २६ जून को लूणावास कला गांव बुलाया था, जहां छह युवकों ने मिलकर उससे चार हजार रुपए, मोबाइल व कागजात लूट लिए थे। पुलिस ने शुक्रवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
Published on:
30 Jun 2019 12:12 am

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
