
100 दिवसीय रक्तदान शिविर महाभियान को लेकर बनाई कार्ययोजना, जिम्मेदारियां सौंपी
जोधपुर.
बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान की ओर से मार्च, अप्रैल, मई और जून में आयोजित होने वाले 100 दिवसीय रक्तदान शिविर महाभियान को लेकर बुधवार को रक्तशाला में संस्थान के पदाधिकारीगण के साथ मार्गदर्शक निर्मल गहलोत व राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ के सानिध्य विशेष बैठक आयोजित की गयी। बैठक में 100 दिवसीय रक्तदान शिविर महाभियान पर चर्चा की गयी ओर सबको जिम्मेवारी दी गयी। मौके पर रक्तदान शिविर में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गयी ओर 100 आयोजक बनाए गए जो प्रत्येक दिन रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे। रक्तदान शिविर में उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक, मथुरादास माथुर अस्पताल ब्लड बैंक, महात्मा गांधी अस्पताल ब्लड बैंक तथा रोटरी ब्लड बैंक की टीम अपनी भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर पीटर हंस, रामनिवास सिंह भाटी, मुकेश चौहान, सतीश गुणपाल, शिवलाल पंवार, नरसिंग गहलोत, अशोक गहलोत, हेमंत सुथार, राजकुमारी दवे, अनिता परिहार, रेखा वर्मा, प्रकाश गहलोत नितेश कच्छवाह, अशोक बाबरी दिनेश पंचारिया आदि अनेक रक्तदाता उपस्थित थे।
Published on:
28 Feb 2024 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
