11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Jodhpur: 3 बच्चों वाली माताओं का होगा सम्मान, पढ़ने वाली ‘बहू’ को 50,000 की FD का मिलेगा तोहफा

Rajasthan News: जोधपुर में आयोजित माहेश्वरी महाधिवेशन में समाज की घटती जनसंख्या और संयुक्त परिवारों की चुनौतियों के बीच 'बेटी-बहू' के सशक्तिकरण को केंद्रित किया गया।

2 min read
Google source verification
Jodhpur-

फोटो: पत्रिका

Maheshwari Mahakumbh 2026: जोधपुर में आयोजित माहेश्वरी महाधिवेशन केवल व्यापारिक उपलब्धियों का उत्सव नहीं रहा, बल्कि यह सामाजिक सोच के नए दृष्टिकोण का प्रतीक बना। 'महेशपुरम' मंच से नीति-निर्धारकों ने कहा कि 'वैदिक भारत से वैश्विक भारत' की दिशा में नारी शक्ति निर्णायक भूमिका निभाएगी।

महाधिवेशन में समाज की घटती जनसंख्या और बिखरते संयुक्त परिवारों के बीच 'बेटी-बहू' के सशक्तिकरण को केंद्र में रखा गया। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा ने बताया कि अब दीप प्रज्वलन उन दंपतियों से कराया जा रहा है जिनके 3 या अधिक बच्चे हैं, ताकि आने वाली पीढ़ी समय पर विवाह और परिवार विस्तार के लिए प्रेरित हो।

दस लाख से कम, जोधपुर में 40 हजार

महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रामस्वरूप मूंदड़ा के अनुसार करीब एक दशक पहले तक देश में माहेश्वरी समाज के सदस्यों की संख्या करीब 17 लाख थी जो अब घटकर 10 लाख के आसपास रह गई है। जोधपुर जिला माहेश्वरी समाज के मंत्री नंदकिशोर शाह के अनुसार जोधपुर जिले में माहेश्वरी समाज के लोगों की संख्या करीब 40 हजार है।

’वैदिक भारत से वैश्विक भारत विजन 2047’ की परिकल्पना को साकार करने में नारी शक्ति की भूमिका निर्णायक होगी। महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ’बहू पढ़ाओ’ और ’बेटी परणाओ’ अभियान के अंतर्गत देशभर की चयनित महिलाओं को 50 हजार रुपए की एफडी देकर प्रोत्साहित
करने का निर्णय लिया गया।

संत भी जता चुके हैं चिंता

समाज से जुड़े संत महात्मा खासकर राष्ट्रीय संत गोविन्द देव गिरी महाराज भी अपने प्रवचनों में समाज जनों को घटती जनसंख्या की चिंता से अवगत कराते रहते हैं।

आबादी बढ़ाने के लिए यह पहल भी

  • तीसरा बच्चा पैदा होने पर समाजजन घर जाकर परिवार को बधाई देते हैं।
  • तीसरा बच्चा होने पर शैक्षणिक सहायता तथा स्वास्थ्य सहायता भी प्रदान की जाती है।
  • अंतरजातीय विवाह को हतोत्साहित किया जाता है।
  • समय पर बेटे-बेटी शादी उचित समय पर करने पर जोर।