जोधपुर। सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों में कमी लाने के लिए शनिवार को बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में सभी जगह सुबह से शाम तक बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गत 13 मई को भी इस तरह का विशेष अभियान चलाया गया था। गौरतलब है कि ओवर स्पीड के मई माह में 34 हजार 988 चालान किए गए। इस वर्ष यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 58 हजार 580 चालान किए जा चुके हैं। वहीं अभियान के दौरान शहर के सर्किट हाउस के पास बिना हेलमेट वाहन चालकों का चालान करती यातायात पुलिस और दोपहिया वाहनों को सीज कर क्रेन में डालते पुलिसकर्मी।