
actor tiya gandwani, actors in jodhpur, TV actors in jodhpur, parmavtar shri krishna, film shooting in jodhpur, jodhpur news
ANITA CHOUDHARY/जोधपुर. टीवी धारावाहिक 'परमअवतार श्री कृष्ण' में 'रोहिणी' का किरदार निभा रही टीया को जोधाणा बहुत पसंद है। उनका मारवाड़ की संस्कृति से अधिक लगाव का भी एक कारण हैं, क्योंकि यहां से उनका पारिवारिक संबंध जुड़ गया है। इनका ससुराल जोधपुर में है। टीया सोमवार को जोधपुर आई और इस दौरान उन्होंने शहर को जमकर घूमा और इसके बाद दोपहर फ्लाईट से वे मुंबई निकल गई। अपने जोधपुर भ्रमण के दौरान टीया ने पत्रकारों से बातचीत की और अपने अनुभव बताए। उल्लेखनीय है कि टीया ने 'परमअवतार श्री कृष्ण' के अलावा रामायण, यह रिश्ता क्या कहलाता है, चंद्रगुप्त मौर्य जैसे कई धारावाहिकों में रोल किया है।
सवाल :अभिनय मे आपकी शुरुआत कैसे हुई?
जवाब : मैने पुणे से फैशन डिजाइनिंग किया, लेकिन बचपन से मुझे एक्टिंग पसंद थी। इसलिए जब किसी भी धारावाहिक को मैं देखती तो बचपन से ही डायलॉग्स को याद कर लेती थी और उन्हें आईने में देखकर बोला करती थी। इससे मेरा झुकाव अभिनय की तरफ बढ़ा और मॉडलिंग करते-करते मुझे जब एक्ंिटग का मौका मिला, तो मैनें अभिनय में ही अपना कॅरिअर बनाने का तय किया।
सवाल :धार्मिक और पारिवारिक सीरियल के अभिनय में क्या दिक्कतें आती हैं?
जवाब : हर सिरियल में एक अलग किरदार करने से पहले खुद को उसमें ढालना पड़ता है। इसमें सबसे ज्यादा समस्या आपको अगले किरदार के लिए होती है। क्योंकि आपको पहले किरदार को भूलकर नए किरदार को करना हेाता है। शूट के समय भारी वेशभूषा और गहनों में अपने रोल को अदा करने में समस्या आती है। हमें हर सिरियल को करने से पहले रिहर्सल करनी होती हैं। धार्मिक सिरियल में हमें कुछ एेसे शब्द काम में लेने होते हैं जो आमतौर पर नहीं लेते। इन शब्दों के प्रयोग में अधिक कठिनाई होती है। कई बार तो रिर्हसल इतनी ज्यादा करते हैं कि हम शूट के बाद भी एेसे शब्दों को अपनी जीवन शैली में प्रयोग करने लग जाते हैं। मेरे साथ भी परमअवतार कृष्ण में काम करके एेसा हुआ।
सवाल :आपको राजस्थान से इतना जुड़ाव क्यों है?
जवाब : मेरे माता-पिता जयपुर से हैं। इसके अलावा मेरा ससुराल जोधपुर में है। इस वजह से मेरा राजस्थान से अधिक जुड़ाव होने के कारण मुझे राजस्थानी संस्कृति बहुत पसंद है। यह जुड़ाव जिंदगी भर रहेगा।
Updated on:
28 Nov 2017 03:41 pm
Published on:
28 Nov 2017 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
