- लक्ष्य से ज्यादा लोगों ने निभाई भागीदारी
जोधपुर.
स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद लगातार दूसरे माह जोधपुर की जनता फीडबैक में हिस्सा ले रही है। इस बार शहर में आवासीय सुविधाओं के लिहाज से ईज ऑफ लिविंग का सर्वे शहरी कार्य एवं आवासन मंत्रालय करवा रहा है। जोधपुर शहर ने एक बार फिर 10 दिन में ही अपना लक्ष्य पूरा कर लिया और प्रदेश में अव्वल भी है। साथ ही देश में टॉप 20 शहरों में भी स्थान पाया है।
आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि जोधपुर शहर को 11 हजार 542 का फीडबैक देने का लक्ष्य दिया गया था। इसके विपरित 13 फरवरी की शाम तक 12 हजार 444 लोगों ने अपना फीडबैक दे दिया है। जयपुर 6091 फीडबैक के साथ दूसरे स्थान पर है। कोटा के 4837 लोगों ने फीडबैक दिया है, वह तीसरे स्थान पर है। प्रदेश से चार स्मार्ट शहर जयपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर के साथ जोधपुर इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
स्वच्छता फीडबैक में भी आगे था जोधपुर
स्वच्छता फीडबैक में भी जोधपुर की जनता सबसे आगे रही थी। यहां से 47 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था जो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा था। स्वच्छता सर्वेक्षण के फीडबैक में जोधपुर टॉप 40 में शामिल था।