14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना की दूसरी लहर के अनलॉक बाद तीसरी को रोकने की जिम्मेदारी हम सभी की

  कोरोना संक्रमण से सैकड़ों लोगों ने अपनों को खोया , लेकिन अब और नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना की दूसरी लहर के अनलॉक बाद तीसरी को रोकने की जिम्मेदारी हम सभी की

कोरोना की दूसरी लहर के अनलॉक बाद तीसरी को रोकने की जिम्मेदारी हम सभी की

जोधपुर. सूर्यनगरी जोधपुर में मंगलवार से कुछ और प्रतिबंधों में ढील मिलेगी, लेकिन ध्यान रहे कोरोना संक्रमण के कारण अपनों से दूर जाने वालों में शहर के उद्यमी, समाजसेवी , कर्मचारी नेता, डॉक्टर , पुलिसकर्मी, शिक्षक, विशिष्ट लोग शामिल हैं। खास बात है कि दूसरी लहर ने सबसे ज्यादा जानें ली है , जो शहर के स्वर्गाश्रम स्थलों पर दिख चुका है। हम सभी ने मरीजों को अस्पताल में बेड , ऑक्सीजन की कमी से जूझते हुए भी देखा है । इसलिए प्रतिबंध में ढील भले ही दी जा रही है , लेकिन अभी हमें अपने स्तर पर प्रतिबंधों का पालन करना जरूरी है । घर के बाहर जाते समय मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना नहीं भूलें । इनका सख्ती से पालन करने से ही तीसरी लहर में नुकसान को रोका जा सकता है। विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी जारी की है । हमारी जरा सी लापरवाही तीसरी लहर को निमंत्रण दे सकती है । कोरोना का नया वेरिएंट अपना रूप लगातार बदल रहा है । अभी डबल म्यूटेंट ने ही पूरे देश में तबाही फैला दी थी । अब ट्रिपल म्यूटेंट भी कई स्थानों पर मिल चुका है । इसलिए ज्यादा सतर्क और सजग रहने की जरूरत है ।