- पत्रकारिता विवि में सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस का हुआ उद्घाटन
जय कुमार भाटी/जोधपुर। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) में विद्यार्थी अब अत्याधुनिक कंप्यूटर्स की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और मशीन लर्निंग की बारीकियां सीख पाएंगे। इसको लेकर विवि कुलपति प्रो सुधि राजीव और जोधपुर स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (जेएसपीएच) के संस्थापक अध्यक्ष अनिल पुरोहित ने डिजिटल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन इमर्जिंग टेक्नोलॉजी का उद्घाटन किया।
मार्च में हुआ था एमओयू
विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षण करने के लिए एचजेयू और मोबिलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के बीच एक एमओयू मार्च 2023 में हुआ था। एमओयू के तहत 5 अत्याधुनिक कंप्यूटर्स लैब में स्थापित किए गए। कुलपति प्रो सुधि राजीव ने बताया कि हर क्षेत्र में एआई का दखल बढ़ रहा है। जिससे मीडियाकर्मी भी सूचनाएं जुटाने से लेकर उनको प्रस्तुत करने तक एआई का उपयोग करने लगे हैं। ऐसे में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पत्रकारिता के विद्यार्थियों को अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग में दक्ष बनाने में मदद करेगा। उन्होंने मोबिलाइट टेक्नोलॉजीज के सीईओ जगदीश हर्ष का आभार जताया।
इस दौरान जेएसपीएच अध्यक्ष अनिल पुरोहित, मोबिलाइट के डायरेक्टर आकाश गहलोत व वाइस प्रेसिडेंट गौरव कथूरिया ने संबोधित करते हुए कहा यह सेंटर भावी पत्रकारों को एआई टेक्नोलॉजी के उपयोग के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगा। विद्यार्थी अब अत्याधुनिक कंप्यूटर्स की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और मशीन लर्निंग की बारीकियां सीख पाएंगे। इस दौरान विवि कुलसचिव अयूब खान, वित्त नियंत्रक सत्येंद्र बसवाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ आलोक श्रीवास्तव, उपकुलसचिव डॉ नीलम उपाध्याय, विभागाध्यक्ष, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।