
aiims
देश के 7 एम्स में एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए एम्स एंटे्रस टे्रस्ट का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। इसमें देश के सभी एम्स की 707 सीटों के लिए कुल 4 हजार 905 उम्मीदवारों को पहली काउंसलिंग के लिए क्वालिफाई किया गया है।
इसके लिए पूरे देश में 2 लाख 84 हजार 737 अभ्यर्थियों ने एम्स एंटे्रस टेस्ट की परीक्षा दी थी। अब 707 सीटों के लिए क्वालिफाई हुए अभ्यर्थियों की दिल्ली एम्स काउंसलिंग करवाएगा। इसमें सीटों का टॉप रैंक के आधार पर आवंटन किया जाएगा। राजस्थान में जोधपुर एम्स में एमबीबीएस के लिए 100 सीटों पर इन्हीं क्वालिफाई अभ्यर्थियों को काउंसलिंग और टॉप रैंक के आधार पर प्रवेश मिलेगा। दिल्ली एम्स में एमबीबीएस एंटे्रंस के लिए सबसे ज्यादा 107 सीटें हैं। एम्स में एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा पास करने वाले ज्यादातर अभ्यर्थी दिल्ल्ी एम्स को पसंद करते हैं वहीं दूसरे नंबर पर जोधपुर एम्स को तरजीह देते हैं।
फैक्टफाइल
कुल सीटें- 707
दिल्ली एम्स-107
जोधपुर एम्स-100
पटना एम्स-100
ऋषिकेश एम्स-100
रायपुर एम्स-100
भुवनेश्वर एम्स-100
भोपाल एम्स-100
Published on:
16 Jun 2017 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
