24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के सात एम्स में 707 सीटों के लिए 5 हजार अभ्यर्थियों में दाखिले की दौड़

पहली काउंसलिंग के लिए देश के एम्स एंटे्रस टेस्ट के परिणाम जारी हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nidhi Mishra

Jun 16, 2017

AllMS entrance test result

aiims

देश के 7 एम्स में एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए एम्स एंटे्रस टे्रस्ट का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। इसमें देश के सभी एम्स की 707 सीटों के लिए कुल 4 हजार 905 उम्मीदवारों को पहली काउंसलिंग के लिए क्वालिफाई किया गया है।



इसके लिए पूरे देश में 2 लाख 84 हजार 737 अभ्यर्थियों ने एम्स एंटे्रस टेस्ट की परीक्षा दी थी। अब 707 सीटों के लिए क्वालिफाई हुए अभ्यर्थियों की दिल्ली एम्स काउंसलिंग करवाएगा। इसमें सीटों का टॉप रैंक के आधार पर आवंटन किया जाएगा। राजस्थान में जोधपुर एम्स में एमबीबीएस के लिए 100 सीटों पर इन्हीं क्वालिफाई अभ्यर्थियों को काउंसलिंग और टॉप रैंक के आधार पर प्रवेश मिलेगा। दिल्ली एम्स में एमबीबीएस एंटे्रंस के लिए सबसे ज्यादा 107 सीटें हैं। एम्स में एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा पास करने वाले ज्यादातर अभ्यर्थी दिल्ल्ी एम्स को पसंद करते हैं वहीं दूसरे नंबर पर जोधपुर एम्स को तरजीह देते हैं।


फैक्टफाइल

कुल सीटें- 707

दिल्ली एम्स-107

जोधपुर एम्स-100

पटना एम्स-100

ऋषिकेश एम्स-100

रायपुर एम्स-100

भुवनेश्वर एम्स-100

भोपाल एम्स-100

ये भी पढ़ें

image