5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयर मार्शल घोटिया ने लिया सामरिक तैयारियों का जायजा

Jodhpur Air base

less than 1 minute read
Google source verification
एयर मार्शल घोटिया ने लिया सामरिक तैयारियों का जायजा

एयर मार्शल घोटिया ने लिया सामरिक तैयारियों का जायजा

जोधपुर. भारतीय वायुसेना की दक्षिणी पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (एओसी इन सी) एयर मार्शल सुरेंद्र कुमार घोटिया ने फलोदी के बाद अब जोधपुर वायुसेना स्टेशन का दौरा करके यहां ऑपरेशनल तैयारियां का जायजा लिया। जोधपुर एयरबेस के अधिकारियों ने उन्हें युद्ध संबंधी क्षमताओं और विभिन्न रणनीति के बारे में बताया।

एयर मार्शल घोटिया वायुसेना संगिनी कल्याण संगठन (क्षेत्रीय) की अध्यक्षा निर्मला घोटिया के साथ पहुंचे। स्टेशन में उनका स्वागत जोधपुर के एओसी एयर कोमोडोर प्रजुअल सिंह और उनकी पत्नी वंदना ने किया। स्टेशन में आगमन पर घोटिया को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। इस दौरे के दौरान एयर मार्शल को स्टेशन की वर्तमान ऑपरेशन संबंधी तैयारियों की जानकारी दी गई। उन्होने दौरे के दौरान वायुयोद्धाओं, डीएससी के जवानों, असैनिक कार्मिकों एवं सिविलियन कार्मिकों से भी मुलाकात की। एयर मार्शल ने स्टेशन को दी गई सभी भूमिकाओं को दक्षतापूर्वक निभाने के लिए किए गए सभी प्रयासों की प्रशंसा की।