Jodhpur Air Base
जोधपुर. भारतीय वायुसेना की दक्षिणी पश्चिमी वायु कमान (स्वेक) के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (एओसी इन सी) एयर मार्शल संदीप सिंह ने मंगलवार को जोधपुर और जैसलमेर वायुसेना स्टेशन का दौरा कर ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ उन्होंने कोविड-19 महामारी के संदर्भ में किए गए उपायों और उठाए गए कदमों को भी देखा। स्वेक के एओसी इन सी का पद संभालने के बाद संदीप सिंह का यह पहला दौरा था।
वायुसेना के दोनों एयरबेस के कमांडर्स ने एयर मार्शल संदीप सिंह को ऑपरेशनल तैयारियों की संक्षिप्त जानकारी दी। एयर मार्शल सिंह ने वायु सैनिकों को संगठन के लक्ष्य की ओर लगातार अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने वायु सैनिकों को कोविड-19 महामारी से बचाव और प्रबंधन को लेकर भी जानकारी साझा की। साथ ही इस बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक सभी कदम उठाने और बहादुरी और हिम्मत के साथ कार्य करने की सीख दी। सिंह ने जैसलमेर स्थित एयरपोर्ट हॉस्पिटल संख्या-15 का भी अवलोकन किया।