Air Pollution ने बढ़ाया खतरा, बढ़ने लगे COPD मरीज
जोधपुरPublished: Nov 15, 2023 07:23:47 pm
Air Pollution


Air Pollution ने बढ़ाया खतरा, बढ़ने लगे COPD मरीज
जोधपुर. बढ़ता Air Pollution लोगों को COPD (क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमोनरी डिजीज) बीमारी की महामारी के स्तर की ओर ले जा रहा है। सर्दियों के कारण धुंध छाने, पराली व कचरा जलाने से पैदा हुआ कण और धूम्रपान COPD के मुख्य कारण है। देश में करीब 5.50 करोड़ से अधिक लोग सीओपीडी से पीड़ित है।
डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध कमला नेहरु टीबी एण्ड चेस्ट हॉस्पीटल में हर साल करीब 13 हजार रोगी सीओपीडी, अस्थमा व ओएडी बीमारी के आ रहे हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह सभी उम्र के व्यक्तियों को प्रभावित कर सकता है लेकिन बुजुर्गों में अधिक देखा जाता है। देश में सीओपीडी के 40 प्रतिशत मामले की वजह धूम्रपान है, जबकि पूरे विश्व में एक तिहाई रोगी बगैर धूम्रपान के होते हैं।