
Airplane fuel, petrol prices drop, diesel price, jodhpur news, jodhpur news in hindi
गजेंद्र सिंह दहिया/ जोधपुर. नया साल आम जनता के लिए खुशखबरी लेकर आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गिरने से हवाई जहाज का ईंधन (एटीएफ), पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सस्ती हो गई। हवाई जहाज में उपयोग में होने वाला एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) 14.7 प्रतिशत सस्ता हो गया। मंगलवार को एक लीटर एटीएफ की कीमत 58.06 रुपए हो गई जबकि जोधपुर में एक लीटर पेट्रोल 69.14 और डीजल 64.77 रुपए प्रति लीटर में बिका। एटीएफ में बीते एक महीने में 28 रुपए तक की गिरावट आई है। एटीएफ सस्ता होने से घाटे से जूझ रही एयरलाइन कम्पनियों को राहत मिलने के साथ हवाई यात्रियों को किराया कम होने की उम्मीद जगी है। रसोईघर में भी राहत महसूस की गई है। रसोई गैस के सिलेण्डर की कीमत में 120 रुपए की कमी आई है। उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी में भी छह रुपए की बढ़ोतरी हुई है। नवम्बर में गैस सिलेण्डर की कीमत करीब साढ़े नौ सौ रुपए थी। अब उपभोक्ता को सिलेण्डर 693 रुपए में उपलब्ध होगा और 192 रुपए की सब्सिडी खाते में आएगी। सब्सिडी घटाने के बाद उपभोक्ताओं को एक सिलेण्डर 501 रुपए का मिल रहा है जबकि दिसम्बर में यह 507 रुपए में पड़ रहा था। जनवरी 2008 में घरेलू गैस के सिलेण्डर की कीमत 304.70 रुपए थी।
दो महीने में 250 रुपए सस्ता हुआ सिलेण्डर
दो महीने पहले एक नवम्बर को घरेलू गैस का सिलेण्डर 948 रुपए का हो गया था। तब घरों से सिलेण्डर रिटर्न होने लगे थे और गैस एजेंसियों की बुकिंग 10 फीसदी तक घट गई। सिलेण्डर की कीमत 1000 रुपए पहुंचने की आशंका के बीच सरकार ने 1 दिसम्बर को इसे 133 रुपए सस्ता कर 815 रुपए का कर दिया। 1 जनवरी को इसमें 120 रुपए और कम कर दिए।
पेट्रोल 3 महीने में 15 रुपए सस्ता
जोधपुर में पिछले तीन महीने में पेट्रोल 15 रुपए प्रति लीटर और डीजल 13.50 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। चार अक्टूबर 2018 को पेट्रोल करीब 85 रुपए और डीजल 78.21 रुपए प्रति लीटर था। एक जनवरी 2019 को यह क्रमश: 69.14 और 64.77 पर आ गया। उस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 86.29 डॉलर प्रति बैरल थी जो मंगलवार को गिरकर 53.80 डॉलर पर आ गई।
कच्चे तेल की कीमतों में 38 फीसदी तक गिरावट आई है जबकि तेल कम्पनियों ने पेट्रोल-डीजल को क्रमश: 17.64 और 17.26 फीसदी सस्ता किया। क्रूड ऑयल अमरीका द्वारा ईरान पर प्रतिबंध लगाने और उसका तेल नहीं खरीदने की धमकी के बाद पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ था। चार अक्टूबर के बाद अमरीका, रूस, सउदी अरब, लीबिया सभी ने अपना उत्पादन तेजी से बढ़ाया और ईरान के तेल निर्यात को भी राहत दी।
एटीएफ 24 प्रतिशत सस्ता
नवम्बर में एक किलोलीटर एटीएफ 76377 रुपए था। एक दिसम्बर को इसमें 10.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8327.83 पर आ गया। मंगलवार को यह 14.7 प्रतिशत गिरकर 58060.97 रुपए प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया जो अब तक की सबसे बड़ी रिकॉर्ड गिरावट है। एटीएफ की कीमत केरोसीन के बराबर आ गई है। गैर सब्सिडी युक्त केरोसीन की कीमत 56.59 रुपए प्रति लीटर है।
जोधपुर में तीन महीने में ऐसे नीचे आया पेट्रोल-डीजल
तारीख --------- पेट्रोल --------- डीजल
4 अक्टूबर ---------84.96 ---------78.21
1 नवम्बर ---------79.87 ---------76.03
15 नवम्बर ---------77.75 ---------74.35
30 नवम्बर ---------73.41---------69.96
1 दिसम्बर ---------73.05 ---------69.57
15 दिसम्बर ---------70.92 ---------66.72
31 दिसम्बर --------- 69.46 ---------65.09
1 जनवरी 2019--------- 69.14---------64.77
जोधपुर में एक जनवरी को ईंधन के दाम
एक लीटर पेट्रोल --------- 69.14 रुपए
एक लीटर डीजल --------- 64.77 रुपए
एक लीटर एटीएफ --------- 58.06 रुपए
एक लीटर केरोसीन --------- 56.59 रुपए
घरेलू गैस का सिलेण्डर --------- 693 रुपए
Published on:
02 Jan 2019 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
