21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alert : ताला ठीक करने व चाबी बनाने के बहाने चुराए आभूषण

- फिर से गिरोह सक्रिय, कुछ संदिग्ध पकड़े

less than 1 minute read
Google source verification
Alert : ताला ठीक करने व चाबी बनाने के बहाने चुराए आभूषण

Alert : ताला ठीक करने व चाबी बनाने के बहाने चुराए आभूषण

जोधपुर।
देवनगर थानान्तर्गत (Police Station Devnagar) बलदेव नगर (Baldev nagar) गली-11 में ताले रिपेयर करवाने व ताले की चाबी बनाने के बहाने कुछ लोगों ने मकान की अलमारी से लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण (Jwellery stolen from house by lock repairing & Key making gang) चुरा लिए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घरवालों ने पुलिस में लिखित शिकायत दी, लेकिन तीन दिन बाद भी कोई मामला दर्ज नहीं किया।
जानकारी के अनुसार गली-11 में तीन दिन पहले कुछ लोग घुसे और तालों की चाबियां बनवाने के लिए आवाजें लगाने लगे। इतने में एक मकान से महिला बाहर आईं और घर के ताले ठीक करने के लिए बात करने लगी। दोनों में रेट तय हुईं। फिर महिला एक युवक को मकान में ले गई, जहां ताला ठीक करने लगा। कुछ देर बाद उसने ताला ठीक होने व एक-दो घंटे बाद ताला खोलने की सलाह दी। फिर वो वहां से चला गया।
दो घंटे बाद घरवालों ने अलमारी खोली तो उसमें रखे लाखों रुपए के सोने के आभूषण गायब थे। महिला ने अन्य घरवालों को जानकारी दी। फिर आस-पास के क्षेत्र में तलाश की गई, लेकिन युवक का पता नहीं लग पाया।
घरवालों ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो युवक नजर आ गया। इस आधार पर उन्होंने देवनगर थाने में लिखित सूचना दी, लेकिन पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया। हालांकि फुटेज में हुलिए के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिए हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है।लोगों का कहना है कि घर में महिलाओं के होने का फायदा उठाकर युवक ने वारदात को अंजाम दिया है।