22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलर्ट : कच्छा-बनियान गिरोह सक्रिय, फैक्ट्रियों में लगाई सेंध

- एक फैक्ट्री से डेढ़ लाख रुपए, दूसरी फैक्ट्री से भी रुपए चुराए- रैकी के बाद 8-10 नकबजनों ने चोरी की

less than 1 minute read
Google source verification
अलर्ट : कच्छा-बनियान गिरोह सक्रिय, फैक्ट्रियों में लगाई सेंध

अलर्ट : कच्छा-बनियान गिरोह सक्रिय, फैक्ट्रियों में लगाई सेंध

जोधपुर।
सर्द रातों के चलते पुलिस की सुस्ती के चलते पहले ही नकबजन गिरोहों के सक्रिय होने से रोजाना चोरी-नकबजनी हो रही है। अब कच्छा बनियान गैंग के सक्रिय होने का अंदेशा है। ऐसे ही गिरोह के 8-10 बदमाशों ने विवेक विहार थानान्तर्गत तनावड़ा औद्योगिक क्षेत्र की तीन फैक्ट्रियों से लाखों रुपए चुरा लिए।
पुलिस के अनुसार सरस्वती नगर निवासी योगेश अत्रे पुत्र मनोहरलाल शर्मा की तनावड़ा एग्रो औद्योगिक क्षेत्र में हैण्डीक्राफ्ट की फैक्ट्री है। गत 23 जनवरी की रात डेढ़ व ढाई बजे के बीच मुख्य दरवाजे के ताले तोड़कर चोर फैक्ट्री में घुसे। फिर वो ऑफिस में घुसे, जहां दराज का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपए चुरा लिए। दूसरे दिन फैक्ट्री मालिक व कर्मचारी आए तो वारदात का पता लगा। चोरों ने पास ही रिषिता इण्डस्ट्रीज और वैभव क्रिएशन नामक फैक्ट्री के भी ताले तोड़े। रिषिता इण्डस्ट्रीज से भी रुपए चोरी किए गए हैं।
कच्छा-बनियान पहने चोरों ने की वारदात
हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री व आस-पास के सीसीटीवी कैमरों में चोरों की गतिविधियां नजर आईं हैं। 8-10 चोरों के गिरोह ने वारदात की थी। अधिकांश कच्छा बनियान पहने हुए थे। एक-दो जनों के पायजामा पहना हुआ था। गिरोह ने रैकी करने के साथ वारदात को अंजाम दिया था।
गैराज से कीमती सामान चोरी
उधर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत चौपासनी रोड पर अपना नगर गली-2 में अशोका मोटर्स नामक वाहन रिपेयरिंग गैराज के ताले तोड़कर चोरों ने दो गियर, दो बैटरी और गियर के दो बॉक्स चुरा लिए। रमेश प्रजापत ने चोरी का मामला दर्ज कराया।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग