
anandpal, gang member of anandpal, criminal
शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में मरीजों ने एक कैदी को पुलिस के सुरक्षा घेरो में हथकडि़यों में देखा तो उनके होश उड़ गए। हथकडि़यों से बंधे और पुलिस सुरक्षा के बीच पहुंचे इस कैदी को देखने के लिए लोगों और मरीजों की भीड़ जुट गई। सभी उसे आनंदपाल की गैंग का कुख्यात गैंगस्टर समझ रहे थे।
बीते कुछ समय से कैदियों और गैंगस्टर्स के इस प्रकार जांच के बहाने बाहर आने पर उनके साथी सक्रिय हो जाते हैं और कई मामलों में वे फरार हो जाते हैं। एेसे में अस्पताल लाए गए इस कैदी के लिए अस्पताल ही पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। हत्या के एक आरोपी की आंखों की जांच करवाने के लिए नागौर पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे ले कर गुरुवार को यहां मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंची। करीब एक घंटे तक जांच के दौरान जोधपुर पुलिस ने उसे कड़ी सुरक्षा प्रदान की।
कोर्ट ने दिए थे नेत्र जांच के आदेश
पुलिस के अनुसार नागौर जिले में बलाया निवासी राजमल हत्या के आरोप में नागौर की जेल में बंद है। कोर्ट ने उसकी आंखों की जांच कराने के आदेश दे रखे हैं। जिसके तहत पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा के बीच नागौर से जोधपुर के एमडीएम अस्पताल लाई। हाथों में हथकड़ी और हथियारों से लैस पुलिस जवानों को देख अस्पताल में मरीज व परिजन भी घबरा गए।
जोधपुर पुलिस ने मुहैया करवाई कड़ी सुरक्षा
कई लोग उसके आनंदपाल का साथी होने की अटकलें लगाने लगे। करीब एक घंटे तक रुके रहने के बाद पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा में नागौर ले कर निकल गई। जांच के दौरान शास्त्रीनगर थानाधिकारी अमित सिहाग व उप निरीक्षक गोविंद व्यास भी मौजूद थे। आरोपी के जोधपुर कमिश्नरेट सीमा में प्रवेश करने पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा प्रदान की और अस्पताल तक लेकर आई थी।
Published on:
28 Jul 2016 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
