10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anita Choudhary murder : 55वें दिन वारदातस्थल का निरीक्षण, मकान-दुकान की तलाशी

- समझाइश के बाद मृतका के पति व पुत्र ने पुलिस जांच में किया सहयोग

2 min read
Google source verification
Beatycian anitan

मृतका अनिता चौधरी

जोधपुर.

ब्यूटीशियन की हत्या कर शव गाड़ने के मामले में आखिरकार परिजन पुलिस की जांच में सहयोग करने को राजी हो गए। 55वें दिन मृतका के पति-पुत्र व अन्य परिजन की मौजूदगी में वारदातस्थल का निरीक्षण किया और मकान व दुकान की तलाशी ली। मुख्य आरोपी के मकान की भी तलाशी ली गई।

पुलिस के अनुसार सरदारपुरा बी रोड निवासी अनिता पत्नी मनमोहन चौधरी की हत्या के बाद से परिजन पुलिस जांच पर असंतोष जता रहे थे। अब सोमवार को पति मनमोहन व पुत्र राहुल जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनील पंवार के साथ गंगाणा में ग्रीन सिटी स्थित वारदातस्थल पहुंचे, जहां दोनों की मौजूदगी में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के मकान का मौका मुआयना किया गया। अनिता की हत्या कर मकान के बाहर शव गाड़ने वाले स्थान का मुआयना भी करवाया गया। इस दौरान एफएसएल टीम भी पुलिस के साथ मौजूद रही। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पंवार का कहना है कि परिवादी के बयान संभवत: बुधवार को दर्ज किए जाएंगे।

21 दिन तक शव नहीं उठाया था

गौरतलब है कि 27 अक्टूबर को अनिता ऑटो रिक्शा में गंगाणा पहुंची थी। दूसरे दिन अल-सुबह गुलामुद्दीन ने उसकी हत्या की और फिर शव के टुकड़े कर मकान के बाहर गड्ढा खुदवाकरगाड़ दिए थे। सीबीआइ जांच व विभिन्न मांगों को लेकर परिजन ने 21 दिन तक शव नहीं उठाया था। पुलिस ने 13 नवम्बर को बगैर परिजन की अनुमति के पोस्टमार्टम कराया था। 18 नवम्बर को नागौर सांसद के आने के बाद मांगों पर सहमति बनी थी। 19 नवम्बर को गतिरोध समाप्त होने पर अंतिम संस्कार किया गया था। राज्य सरकार ने 29 नवम्बर को सीबीआइ जांच के लिए केन्द्र सरकार को अनुशंसा पत्र लिखा था।

डुप्लीकेट चाबी बनवाकर दुकान खुलवाई

हत्या के बाद से पुलिस सरदारपुरा बी रोड पर मृतका की ब्यूटी पार्लर की दुकान व मकान की तलाशी लेना चाहती थी। इस संबंध में परिवादी मनमोहन को कई नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन वो तलाशी नहीं करवा रहे थे। अब बयान दर्ज करवाने के बाद वो इन दोनों जगहों की तलाशी करवाने को भी सहमत हुए। पुलिस उनके साथ सरदारपुरा बी रोड िस्थत मकान पहुंची, जहां बारीकी से तलाशी ली गई। तत्पश्चात सरदारपुरा बी रोड पर ब्यूटी पार्लर पहुंची। चाबी न मिलने पर पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी बनवाकर दुकान का ताला खुलवाया। दोनों जगहों से कोई संदिग्ध या हत्याकाण्ड से जुड़े महत्वपूर्ण वस्तु या सामग्री नहीं मिली। गुलामुद्दीन को फिर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जा सकता है।