7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Arms license : महिलाओं में पिस्तौल व रिवॉल्वर रखने का क्रेज

- हर साल औसत जारी हो रहे हथियार के 50 लाइसेंस, 12 साल में 526 लोगों ने लिए लाइसेंस- 51 लाइसेंस महिलाओं के नाम जारी

less than 1 minute read
Google source verification
,

Arms license : महिलाओं में पिस्तौल व रिवॉल्वर रखने का क्रेज,Arms license : महिलाओं में पिस्तौल व रिवॉल्वर रखने का क्रेज

जोधपुर।
एक तरफ जहां अपराधी अवैध तमंचों से लैस होते जा रहे हैं। दूसरी तरफ, युवाओं व महिलाओं में भी लाइसेंस वाले हथियार रखने का शौक बढ़ने लगा है। पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में करीब 29 सौ लोगों के पास आर्म्स लाइसेंस (Arms license) हैं। पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद से कमिश्नरेट में अब तक 526 आर्म्स लाइसेंस जारी हो चुके हैं। (526 Arms license issued in 22 years)
हर साल 50 लाइसेंस जारी
जोधपुर में 1 जनवरी 2011 से पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की गई थी। उसी के साथ आर्म्स लाइसेंस जारी करने के अधिकारी जिला कलक्टर से पुलिस कमिश्नर को हस्तांतरित हो गए थे। वर्ष 2011 से अब तक 526 लोगों को हथियार के लाइसेंस जारी हो चुके हैं। वर्ष 2013 में सर्वाधित 81 और वर्ष 2017 में सबसे कम 19 लाइसेंस जारी किए गए थे। जांच व अति आवश्यक कारणों के बाद कमिश्नरेट में औसतन 50 लाइसेंस हर साल जारी किए जा रहे हैं।
महिलाओं में भी हथियार रखने का शौक
आधुनिकता के युग में महिलाएं भी पुरुषों के बराबर होने लगी हैं। महिलाओं में भी हथियार रखने का शौक बढ़ने लगा है। ग्यारह साल में अब तक 51 महिलाओं को हथियार लाइसेंस जारी किए जा चुके हैं। इनमें 16 लाइसेंस नए जारी किए गए हैं। जबकि लाइसेंस धारकों की मृत्यु पर उत्तराधिकारी के रूप में 16 महिलाओं को लाइसेंस जारी किए गए हैं। वहीं, ऐसी 19 महिलाओं को भी लाइसेंस दिए गए हैं जिनके मूल उत्तराधिकारी ने जीवित रहते हुए उन्हें लाइसेंस हस्तांतरित करवाए हैं। महिलाओं के नए लाइसेंस में शूटिंग खिलाड़ी भी शामिल हैं।
----------------------------------------------
आर्म्स लाइसेंस लेने वालों के आंकड़े
वर्ष----------------लाइसेंस जारी-------------महिलाओं के नाम लाइसेंस
2011-------------21--------------------------01
2012-------------79--------------------------06
2013-------------81--------------------------05
2014-------------69--------------------------08
2015-------------66--------------------------06
2016-------------32--------------------------02
2017-------------19--------------------------03
2018-------------24--------------------------02
2019-------------22--------------------------00
2020-------------26--------------------------05
2021-------------58--------------------------06
2022-------------26--------------------------07
(नोट : वर्ष 2022 के आंकड़े अगस्त तक की अवधि के हैं।)