
crime in jodhpur, illegal drug campaign, drug supplier in jodhpur, crime news, hindi news, latest news in jodhpur
अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को बाप पुलिस ने सरहद कानासर में नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो गाड़ी में अवैध तरीके से परिवहन किए जा रहे डोडा पोस्त को बरामद किया है।
सीआई किशोरसिंह भाटी ने बताया कि बुधवार को सरहद कानासर के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान बोलेरो गाड़ी नम्बर आरजे 21 यूए 2552 को रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो उसमें से 30 किलो अवैध डोडा व 40 किलो मूंगफली का पीसा हुआ बुरादा बरामद हुआ।
पुलिस ने अवैध तरीके से डोडा परिवहन करने के आरोप में रमेश पुत्र बाबुलाल विश्नोई निवासी कानासर को गिरफ्तार किया तथा बोलेरो जब्त की। कार्रवाई के दौरान मुख्य आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, पूनाराम, रमेश विश्नोई, ओपाराम, ईमीलाल, शैतानराम टीम के साथ थे। (निसं)
