
फर्जी आइडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने का आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर.
देवनगर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिला की फर्जी आइडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि गत 30 फरवरी को पीडि़त महिला ने मामला दर्ज कराया था। अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर महिला के नाम की फर्जी आइडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड कर दिए थे। उसने महिला की अन्य आइडी से फोटो लेकर उनमें कांट-छांट कर फोटो अपलोड किए थे। महिला के साथ दूसरी महिलाओं के अश्लील फोटो भी अपलोड किए गए थे। इस संबंध में थाने के तकनीकी विशेषज्ञ हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने इंस्टग्राम कम्पनी को ई-मेल भेज फर्जी आइडी के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। उस आइडी से जुड़े मोबाइल नम्बर बंद थे। ऐसे में सूक्ष्म तकनीकी डाटा प्राप्त किए। इस आधार पर पुलिस ने फर्जी आइडी बनाने वाले की पहचान कर एएसआइ मनोज कुमार के नेतृत्व में बेंगलुरु भेजा गया। चार दिन की तलाश के बाद मूलत: पाली जिले में रायपुर थानान्तर्गत बांसिया निवासी कुबड़ई बेरा हाल बेंगलुरु निवासी पूनाराम उर्फ पूनम चौधरी पुत्र सोहनलाल सीरवी को हिरासत में लेकर जोधपुर लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि उसने शौक व मौज मस्ती के लिए फर्जी आइडी बनाई थी। फर्जी आइडी बनाने में प्रयुक्त मोबाइल जब्त किया गया।
Published on:
14 Jul 2021 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
