
Arrested Smack supplier
पुलिस की ओर से गत 22 जनवरी को बरामद की गई 18 ग्राम स्मैक के मामले में वांछित आरोपी सोमवार रात शहर में लोगों के हत्थे चढ़ गया। इस पर मौके पर पंहुची पुलिस ने इस स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जांच अधिकारी रतनाराम ने बताया कि पुलिस की ओर से गत 22 जनवरी की रात नाकाबंदी के दौरान 18 ग्राम स्मैक के साथ बोरानाडा, बाप निवासी रऊफ को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस द्वारा की गई गहन पूछताछ में उसने शहर के स्मैक सप्लायर के नाम उगले थे।
उसके बाद पुलिस लगातार स्मैक सप्लायर को पकडऩे में लगी थी। इस दौरान स्मैक सप्लायर सोमवार रात बरकत कॉलोनी, फलोदी निवासी संदीप कुमार (32) पुत्र धनंराज मेघवाल लोगों के हत्थे चढ़ गया। संदीप फलोदी पुलिस को इस प्रकरण में वांछित था।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार स्मैक सप्लायर संदीप कुछ माह पूर्व लोहावट थाना क्षेत्र में करीब 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार हो चुका है तथा हाल ही में फलोदी उपकारागृह से रिहा हुआ था।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
