scriptashok gehlot, gajendra singh shekhawat, Sandeep Purohit, Siyasat | सियासत : गहलोत-शेखावत के आमने सामने लड़ने की चर्चा हर तरफ | Patrika News

सियासत : गहलोत-शेखावत के आमने सामने लड़ने की चर्चा हर तरफ

locationजोधपुरPublished: Oct 15, 2023 10:59:35 pm

Submitted by:

Sandeep Purohit

सियासत : अपणायत के शहर को कड़वाहट का मुकाबला नहीं आ रहा रास

सियासत : गहलोत-शेखावत के आमने सामने लड़ने की चर्चा हर तरफ
सियासत : गहलोत-शेखावत के आमने सामने लड़ने की चर्चा हर तरफ
संदीप पुरोहित/जोधपुर. भाजपा के 7 सांसदों के चुनावी समर में उतरने के पहले से ही केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के जोधपुर से चुनाव लड़ने की चर्चाओं का बाजार गरम है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनके घर में घेरने के लिए गजेंद्र सिंह को सरदारपुरा से चुनाव में उतरने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.