वीडियो : अभिषेक बिस्सा/जोधपुर. रातानाडा स्थित एक निजी होटल में आयोजित अनौपचारिक बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार मतदाता कुशासन का अंत करने के लिए मतदान करेगा। उन्होंने बताया कि इस बार के चुनावों से मतदाता समझ जाएगा कि राहुल गांधी किस सोच को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। राहुल की सोच के अनुसार इस बार महिलाओं व नौजवानों को आगे लाया गया है। हमारा मानना है कि मतदाता प्रत्याशी को देख कर वोट देगा इसलिए कांग्रेस नए चेहरे लेकर आई है। कांग्रेस की नीतियों और योगदान के बारे में लोगों को मालूम चलेगा। आज विपक्ष हमारी पार्टी की आलोचना करता है। जिसने आजादी के समय कुछ भी योगदान नहीं दिया है, यहां तक कि अंगुली तक नहीं कटवाई है और वे लोग आज जुमलेबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने हमेशा से ही लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य किया है।