
ATM Robbery at Jodhpur
- पीडब्ल्यूडी सर्किल के पास पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम तोड़ा
- पुलिस फोन करती रही, बैंक प्रबंधन मौके पर ही नहीं आया
जोधपुर .
शहर में पीडब्ल्यूडी सर्किल के पास लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को सोमवार रात चोरों ने तोड़ दिया। चोरों ने एटीएम बॉक्स के बाहर का ताला तोड़ा और अंदर से काटने का प्रयास किया। अंदर लगंे सीसीटीवी कैमरों व सायरन के तार भी चोरों ने तोड़ दिए लेकिन वहां से पैसे नहीं ले जा सके।
सुबह जानकारी मिलने पर बिल्डिंग के मालिक ने बैंक में सूचना दी लेकिन कोई मौके पर नहीं आया। दोपहर में सूचना पर रातानाडा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस भी बैंक प्रबंधन को फोन करती रही लेकिन कोई रिपोर्ट देने ही नहीं आया। बैंक कर्मचारियों ने यह तक नहीं बताया कि एटीएम में कितने पैसे थे। जो लुटने से बच गए।
छेड़छाड़ की तो सायरन भी नहीं बजा
एटीएम की सुरक्षा को लेकर बैंक गंभीर नहीं है। जिस एटीएम को तोडऩे का प्रयास किया गया उसमें गार्ड नहीं था और यह रात को भी खुला रहता है। चोरों ने जब अंदर छेड़छाड़ की तो सायरन भी नहीं बजा। सुबह दस बजे बैंक को जानकारी दी थी लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। बैंक का पैसा इंश्योरड होने के कारण इनकी सुरक्षा को लेकर बैंक गंभीर नहीं है।
कौन लेगा एटीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी?
एेसे में सवाल यह है कि इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा। पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा ) प्रतीम सिंह का कहना है कि उन्हें एटीएम टूटने की सूचना ही नहीं मिली। उधर पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
08 May 2018 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
