15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में एटीएम तोड़ा, मुकदमा दर्ज करवाने ही नहीं आये बैंक वाले

जोधपुर में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम तोड़ा

2 min read
Google source verification
ATM Robbery at Jodhpur

ATM Robbery at Jodhpur

- पीडब्ल्यूडी सर्किल के पास पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम तोड़ा

- पुलिस फोन करती रही, बैंक प्रबंधन मौके पर ही नहीं आया

जोधपुर .

शहर में पीडब्ल्यूडी सर्किल के पास लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को सोमवार रात चोरों ने तोड़ दिया। चोरों ने एटीएम बॉक्स के बाहर का ताला तोड़ा और अंदर से काटने का प्रयास किया। अंदर लगंे सीसीटीवी कैमरों व सायरन के तार भी चोरों ने तोड़ दिए लेकिन वहां से पैसे नहीं ले जा सके।

सुबह जानकारी मिलने पर बिल्डिंग के मालिक ने बैंक में सूचना दी लेकिन कोई मौके पर नहीं आया। दोपहर में सूचना पर रातानाडा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस भी बैंक प्रबंधन को फोन करती रही लेकिन कोई रिपोर्ट देने ही नहीं आया। बैंक कर्मचारियों ने यह तक नहीं बताया कि एटीएम में कितने पैसे थे। जो लुटने से बच गए।

READ MORE : जोधपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, मुख्य सड़क पर एटीएम लूट की कोशिश

छेड़छाड़ की तो सायरन भी नहीं बजा

एटीएम की सुरक्षा को लेकर बैंक गंभीर नहीं है। जिस एटीएम को तोडऩे का प्रयास किया गया उसमें गार्ड नहीं था और यह रात को भी खुला रहता है। चोरों ने जब अंदर छेड़छाड़ की तो सायरन भी नहीं बजा। सुबह दस बजे बैंक को जानकारी दी थी लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। बैंक का पैसा इंश्योरड होने के कारण इनकी सुरक्षा को लेकर बैंक गंभीर नहीं है।

READ MORE : जोधपुर स्थापना दिवस पर मिलेंगे मारवाड़ रत्न सम्मान

कौन लेगा एटीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी?

एेसे में सवाल यह है कि इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा। पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा ) प्रतीम सिंह का कहना है कि उन्हें एटीएम टूटने की सूचना ही नहीं मिली। उधर पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

READ MORE : एक बार फिर जोधपुर के नाले न निगल जाए कोई जिंदगी, प्रशासन बेखबर