जोधपुर.
कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 2 में पंजाब नेशनल बैंक के एक एटीएम में शनिवार मध्यरात्रि तोड़-फोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया। क्षेत्रवासियों ने रविवार सुबह क्षतिग्रस्त एटीएम देखा तो पुलिस को सूचित किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
उप निरीक्षक थानाराम ने बताया कि सेक्टर 2 में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम है, जहां शनिवार रात 12 बजे एक युवक एटीएम में घुसा और तोड़-फोड़ की। एटीएम की पूरी मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके बावजूद वह एटीएम की तिजोरी तक नहीं पहुंच सका। तत्पश्चात वह एटीएम से निकल गया। इस बीच, रविवार सुबह आस-पास के लोगों ने एटीएम क्षतिग्रस्त हाल में देखा तो चोरी का संदेह हुआ। पुलिस व बैंक कर्मचारियों को सूचना दी गई। उप निरीक्षक थानाराम व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच की। फिलहाल एटीएम की तिजोरी व उसके रखे रुपए सुरक्षित बताए जाते हैं।
फुटेज में नजर आया संदिग्ध युवक
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक युवक नजर आ गया। जो रात 12 बजे के आस-पास वह एटीएम के अंदर व बाहर आता-जाता दिखाई दे रहा है। इस आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान कर तलाश के प्रयास कर रही है।