scriptAttempttomurder : हमले के आरोपियों का सुराग तक नहीं, माहेश्वरी समाज में रोष | Patrika News
जोधपुर

Attempttomurder : हमले के आरोपियों का सुराग तक नहीं, माहेश्वरी समाज में रोष

– पुलिस कमिश्नर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर जल्द गिरफ्तारी की मांग की

जोधपुरMay 08, 2024 / 12:29 am

Vikas Choudhary

attempt to murder

पुलिस कमिश्नर कार्यालय में ज्ञापन सौंपने पहुंचे माहेश्वरी समाज के मौजिज व्य​क्ति।

जोधपुर.

भदवासिया कृषि मण्डी सर्कल के पास पान की दुकान पर युवकों पर जानलेवा हमला करने के मामले माहेश्वरी समाज में रोष व्याप्त है। माहेश्वरी समाज जोधपुर के बैनर तले समाज के मौजिज लोगों ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
समाज के उप मंत्री राधेश्याम डागा ने बताया कि पाल रोड पर सुभाष नगर निवासी आकाश डागा और तीन-चार मित्र सुंदरकाण्ड का पाठ करने के बाद रविवार रात 12 बजे कृषि मण्डी चौराहे पर पान की दुकान के पास खड़े थे। इतने में 10-15 लोग वहां आए और झगड़े पर उतारू हो गए। लाठी व सरियों से लैस हमलावरों ने युवकों पर हमला कर दिया। जिससे आकाश के सिर व अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। मित्र भी घायल हो गए थे। हमले के बाद सभी हमलावर भाग गए थे। अज्ञात युवकों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया गया था। तीसरे दिन भी हमलावरों के पकड़े न जाने से नाराज समाज का प्रतिनिधि मण्डल कमिश्नर कार्यालय पहुंचा और ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से पहचान कर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Hindi News/ Jodhpur / Attempttomurder : हमले के आरोपियों का सुराग तक नहीं, माहेश्वरी समाज में रोष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो