जोधपुर. जोधपुर में बुधवार को मिस, मिस्टर एवं मिसेज सौंदर्य प्रतियोगिता का ऑडिशन हुआ। ऑडिशन राउंड में युवतियों, महिलाओं व युवकों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। एक के बाद एक रैंप पर उतरे प्रतिभागियों ने उत्साह और प्रतिभा के बूते जजों का दिल जीता। निर्णायक मंडल में मिसेज स्वाति जांगिड़ (मिसेज इंडिया 2018), मिसेज कंचन सोलंकी (इंडिया फिटनेस दिवा 2018), हिमांशु व मिस कुंजल रावल शामिल रहीं।