
RTO--प्रदेश में 12 जगहों पर जल्द चालू होंगे ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रेक
जोधपुर।
प्रदेश के परिवहन आयुक्त महेन्द्र सोनी ने कोविड की स्थितियां सामान्य होने पर विभागीय कार्यो पर फोकस करते हुए परिवहन कार्यालयों का निरीक्षण किया। अपने ताबड़तोड़ दौरे में सोनी ने तीन दिन में 9 जगहों पर परिहवन कार्यालयों, विभागीय भवनों, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को कार्य संबंधी निर्देश दिया। वहीं, कोविड के बाद स्थितियां सामान्य होने पर निरीक्षण के दौरान कोविड की विषम परिस्थतियों के दौरान कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के कार्य की सराहना की व डटकर कार्य करने के लिए मोटिवेट किया। व्यस्ततम दौरे के दौरान पत्रिका की सोनी से हुई बातचीत----
पत्रिका-- जोधपुर सहित प्रदेश में ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रेक कब तक चालू होंगे?
सोनी- प्रदेश में जोधपुर सहित 12 जिलों में ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रेक के लिए सिविल कार्य पूरा हो गया है। जोधपुर को प्राथमिकता में रखा है। ट्रेक पर सेंसर सहित कुछ तकनीकी उपकरण लगने बाकी है। संबंधित कम्पनी को तेज गति से काम करने के लिए कहा गया है। डेढ़ से दो माह में सभी जगहों पर ऑटोमेटेड ट्रेक चालू हो जाएंगे। शेष जगहों पर सिविल वर्क होना है, जिसमें गति लाई जाएगी।
पत्रिका- कोविड से आय प्रभावित हुई, इसकी भरपाई कैसे करेगे?
सोनी- कोविड से सभी सेक्टर प्रभावित हुए है। इस कारण अप्रेल से जून तक राजस्व की 50 प्रतिशत ही आय हुई। टेक्स कलेक्शन नहीं हो पाया। लॉकडाउन में गाडिय़ों का मूवमेंट बंद था। राजस्व का 48 प्रतिशत हिस्सा वाहनों की बिक्री से आता है, लॉकडाउन के कारण गाडिय़ों की बिक्री नहीं हो पाई। हालात सामान्य हो रहे है, अब रेवेन्यू को गति देंगे ।
पत्रिका- कोविड में ऑक्सीजन सप्लाई में विभाग की क्या भूमिका रही?
सोनी- कोविड काल में ऑक्सीजन सप्लाई में विभाग ने बहुत अच्छा काम किया। गुजरात-भिवाड़ी से ऑक्सीजन टेंकर जल्द व निर्बाध रूप से लाने के लिए आरटीओ की टीम बनाकर ग्रीन कोरिडेर चैनल बनाकर गन्तव्य तक समय पर टेंकर पहुंचाए। अधिकारियों का ग्रुप बनाकर अपडेट लेते रहे। बाहरी राज्यों से भी टेंकर की व्यवस्था करने का भी काम किया।
पत्रिका- एम्बुलेंस में जीपीएस पेनिक बटन लगाने की क्यों जरुरत पड़ी?
सोनी- जयपुर में एक प्राइवेट एम्बुलेंस में महिला के साथ रेप की घटना के बाद यह एक्शन लिया। पायलट प्रोजेक्ट के तहत एम्बुलेंस में यह सिस्टम शुरू किया, इससे एम्बुलेंस व ड्राइवर की लोकेशन ट्रेस होती रहेगी। ताकि किसी के साथ कोई दुर्घटना की संभावना नहीं हो। सभी सार्वजनिक परिवहन वाहनों में जीपीएस लगाने पर भी विचार किया जा रहा है।
पत्रिका- कहां- कहां दौरे किए, जोधपुर आरटीओ का नया भवन कब चालू होगा?
सोनी- अभी दूदू, किशनगढ, ब्यावर, जोधपुर, बालोतरा, पाली, सुमेरपुर, सिरोही व आबू रोड परिवहन कार्यालयों का दौरा किया। सुमेरपुर में नए खुलने वाले डीटीओ कार्यालय भवन के लिए चिन्हित जमीन देखी। जोधपुर का आरटीओ भवन तैयार है, जल्द चालू होगा
--
Published on:
26 Jul 2021 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
