
HANDICRAFT EXPORTER---निर्यातक रंगा और झंवर को अवॉर्ड
जोधपुर।
एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स पीपीसीएच की ओर से ग्रेटर नोएडा में आयोजित हैंडीक्राफ्ट फेयर में जोधपुर के वरिष्ठ हैंडीक्राफ्ट निर्यातक राधेश्याम रंगा सहित तीन निर्यातकों को सम्मानित किया गया। फेयर के समापन समारोह में केन्द्रीय हस्तशिल्प विकास आयुक्त शांतमनु, ईपीसीएच के अध्यक्ष राज के मल्होत्रा , ईपीसीएच के महानिदेशक और आईईएमएल के अध्यक्ष राकेश कुमार आदि अतिथियों ने सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और प्रदर्शन के लिए निर्यातकों को अजय शंकर और पी.एन. सूरी मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया । समारोह में 11 श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए के लिए अवॉर्ड दिए गए
---------
इन निर्यातकों का हुआ सम्मान
- लटियाल हैंडीक्राफ्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के राधेश्याम रंगा को लकड़ी के हस्तशिल्प के निर्यात में उनके योगदान के लिए।
- क्रॉसकंट्री के मनीष झंवर को फर्नीचर, फर्नीचर हार्डवेयर और एसेसरीज श्रेणी में
स्वर्ण पुरुस्कार दिया गया।
- फ्रेमवर्क फर्नीचर स्टूडियो (मणि इम्पेक्स) को रजत पुरुस्कार दिया गया।
----
- 98 देशों के खरीदार आए फेयर में
- 3034 प्रदर्शकों व हैंडीक्राफ्ट निर्यातकों ने लगाई स्टॉल्स
- 7690 विदेशी खरीदारों और खरीद प्रतिनिधियों ने फेयर में लिया भाग
- 3500 करोड़ रुपए की व्यापारिक पूछताछ हुई।
-------
17 देश पहली बार आए फेयर में
ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि यह फेयर काफी मायनों में अच्छा साबित हुआ है।। विश्व के 17 देश ऐसे हैं जिन्होंने इस फेयर में पहली बार भाग लिया है ।
-------
Published on:
21 Oct 2022 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
