8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रियायों का पुरस्कार वितरण समारोह

जोधपुर.पीएम केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल के प्राथमिक विभाग की सीसीए प्रभारी रीना नागपाल ने बताया कि शनिवार को प्राथमिक विभाग ने वर्ष पर्यंत पाठ्य सहगामी क्रियायों का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
web12.jpg

जोधपुर.पीएम केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल के प्राथमिक विभाग की सीसीए प्रभारी रीना नागपाल ने बताया कि शनिवार को प्राथमिक विभाग ने वर्ष पर्यंत पाठ्य सहगामी क्रियायों का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. राकेश व्यास प्रधानाध्यापक आर.एल. दवे ने पौध देकर स्वागत किया गया।
प्राथमिक विभाग के समस्त विद्यार्थियों को चार सदनों में क्रमशः शिवाजी, टैगोर, अशोक व रमन मे विभक्त किया गया है । सभी विद्यार्थी पाठ्य सहगामी क्रिया में सदन का प्रतिनिधित्व करते हैं । शिवाजी, टैगोर, अशोक व रमन सदन की गणेश व ध्वज भिन्न-भिन्न रंगों के होते हैं।
प्राथमिक विभाग के समस्त विद्यार्थियों को सदन के साथ कक्षा प्रथम व द्वितीय जूनियर व कक्षा तृतीय व पंचम सीनियर भागों में विभक्त किया गया । विद्यार्थियों की सर्वांगीण विकास के लिए वर्ष पर्यंत खेलकूद, काव्य पाठ (हिंदी व आंग्ल), विचित्र वेशभूषा, क्विज कंपटीशन, सुलेख लेखन, सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी, एकल गायन, समूह गायन, नृत्य, सदनपट सजावट, कक्षा सूचनापट्ट सजावट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है । मंच संचालन प्राथमिक शिक्षिका ममता ने किया । विभिन्न सदनों के विजेताओं को प्राचार्य ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया कि सभी विद्यार्थियों को विद्यालय में होने वाली समस्त गतिविधियों में भाग लेना चाहिए तथा शिक्षकों को उनकी प्रतिभा की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना चाहिए। प्रधानाध्यापक दवे ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी अनोखी प्रतिभा का धनी होता है वह प्रकृति की सर्वश्रेष्ठ कृति है हमें उनके हुनर को प्रोत्साहन देना चाहिए। प्राथमिक शिक्षिका संगीता चौहान मुख्य अतिथि, शिक्षकों व समस्त विद्यार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।