RAILWAY---रेलवे स्टेशन पर कुकिंग के लिए सिलेंडर के उपयोग पर रोक
-उत्तर पश्चिम रेलवे ने जारी किए आदेश

जोधपुर।
रेलवे स्टेशन पर कुकिंग के एलपीजी सिलेण्डर के उपयोग पर रोक लगा दी है। रेलवे ने खाद्य सामग्री बेचने वालों के लिए रेलवे स्टेशन पर सिलेंडर पर खाद्य सामग्री बनाने या गर्म करने पर रोक लगा दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीसीएम ( क्लेम एण्ड केटरिंग) नीरजकुमार मौर्य ने जोन के सभी मण्डलों के स्टेशन पर एलपीजी सिलेंडर का उपयोग नहीं करने के आदेश जारी किए। इससे अब वेण्डर अब अपने घर से खाद्य सामग्री या चाय बनाकर स्टेशन पर लाकर बेच सकेंगे।डेढ़ साल पहले लगी थी आग जोधपुर रेल मण्डल के कुचामन रेलवे स्टेशन पर करीब डेढ़ साल पहले अप्रेल 2019 में टी स्टॉल पर अचानक आग लग गई थी। इससे प्लेटफ ॉर्म पर खड़ी वाराणसी जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस को सुरक्षा के मद्देनजर रवाना करना पड़ा था। इसके बाद उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय ने जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर रेल मण्डल के स्टेशन के कैंटीन में गैस सिलेंडर के उपयोग पर रोक लगा दी तथा इलेक्ट्रिक उपकरण को काम में लेने के ही आदेश दिए।
---------
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज