
पुलिस स्टेशन शास्त्रीनगर
जोधपुर.
शास्त्रीनगर थानान्तर्गत कल्पतरू शॉपिंग सेंटर स्थित होटल में बेंगलूरु के एक दुकानदार ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। दो अन्य व्यक्तियों से वह 40 लाख रुपए मांग रहा था। सुसाइड नोट में रुपए न देने पर इन दोनों की वजह से आत्महत्या करने का उल्लेख किया गया है।
थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि झंवर थानान्तर्गत लूणावास कला गांव निवासी प्रेमाराम (33) पुत्र अणदाराम भादू की कल्पतरू शॉपिंग सेंटर में होटल में बुधवार को तबीयत खराब हुई। वह कमरे से होटल की लॉबी में आकर गिरा था। गिरने की आवाज सुन होटलकर्मी कमरे में जाने लगे तो लॉबी में प्रेमाराम अर्द्ध बेहोश हालत में मिला था। होटलकर्मी उसे मथुरादास माथुर अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई महेन्द्रराम ने रावताराम पुत्र स्वरूपराम और मूलाराम पुत्र ओमाराम के खिलाफ प्रेमाराम को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा।
पुलिस का कहना है कि मृतक की बेंगलूरु में दुकान है। वह 10-12 साल से बेंगलूरु में रहता था। उसकी व दोनों आरोपियों के साथ भागीदारी में ज्वैलरी दुकान थी। आठ माह पहले हिसाब करने पर प्रेमाराम के 40 लाख रुपए बकाया निकले थे। दोनों ने छह माह में रुपए देने का भरोसा दिलाया था, लेकिन राशि नहीं लौटाकर प्रताडि़त किया जा रहा था।
पुलिस ने होटल के कमरे की तलाशी ली तो एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने बेंगलूरु में ज्वैलरी दुकान में भागीदार रावताराम व मूलाराम पर हिसाब के बकाया 40 लाख रुपए न देने का आरोप लगाया। उसका आरोप है कि इन दोनों की वजह से वह जान दे रहा है।
Published on:
30 May 2025 12:14 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
