scriptसावधान रहें, क्योंकि यहां कतार में बंट रही है जानलेवा बीमारी ! | Be careful, because in the queue, the deadly disease | Patrika News

सावधान रहें, क्योंकि यहां कतार में बंट रही है जानलेवा बीमारी !

locationजोधपुरPublished: Sep 01, 2018 05:48:47 pm

Submitted by:

Kanaram Mundiyar

-कमला नेहरू क्षय चिकित्सालय (टीबी अस्पताल) में मरीज के साथ आने वाले परिजन को रजिस्ट्रेशन पर्ची लेकर जांच करवाने के लिए लगना पड़ रहा है कतार में

Be careful, because in the queue, the deadly disease

सावधान रहें, क्योंकि यहां कतार में बंट रही है जानलेवा बीमारी !

-अस्पताल में नहीं हैं संक्रमण रहित व्यवस्था
जोधपुर.
अगर कोई भी व्यक्ति शहर के कमला नेहरू क्षय चिकित्सालय (टीबी अस्पताल) में किसी मरीज की तबीयत पूछने या किसी का इलाज कराने जा रहे हैं तो सावधानी जरूर बरत लें, क्योंकि वहां जाना किसी खतरे से खाली नहीं हैं। यहां थोड़ी सी लापरवाही रही तो कोई भी बीमारी की चपेट में आ सकता है।
दरअसल टीबी अस्पताल में साफ-सफाई का माकूल इंतजाम नहीं होने और यहां गंभीर प्रकृति (टीबी, सिलकोसिस, अस्थमा, दमा आदि) के रोगियों के भर्ती रहने के कारण संक्रमण का खतरा बना हुआ है। यहां मरीज का इलाज कराने वाले लोगों को रजिस्टे्रशन व जांच आदि के लिए कतार में लगने के दौरान भी पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है। चिकित्सकों के अनुसार श्वांस संबंधी रोगों के जीवाणु हवा में जल्दी प्रसारित होते हैं और एक दूसरे के नजदीक खड़े होने और बातचीत के दौरान निर्धारित दूरी नहीं होने के दौरान किसी को भी दूसरे की बीमारी गले पड़ सकती है। अस्पताल में प्रतिदिन सुबह ओपीडी में चिकित्सक को दिखाने के लिए कतार लगती है। दवा काउंटरों व जांच के लिए मरीजों के परिजन को ही कार में खड़ा होना पड़ता है। ऐसे में कतार में खड़े रहने वाले लोगों पर भी बीमारी के चपेट में आने का खतरा बना रहता है।

यह बरतें सावधानी-
-न केवल मरीज बल्कि साथ आने वाले लोग भी मुंह पर मास्क या रूमाल बांधकर जरूर रखें। और मास्क को समय अंतराल में बदलते रहें।
-अस्पताल परिसर में गंदगी वाले स्थान न छूएं, प्रयोग में ली गई किसी भी तरह की सुई, दास्ताने आदि को सीधे हाथ से नहीं छूएं।
-मरीजों के झूठे बर्तन, झूठा खाना, इधर-उधर नहीं फैंकें। प्याऊ के पास बर्तन न धोएं।
-दूसरे की काम में ली गई पानी की बोतल से पानी न पीएं, प्याऊ पर मुंह लगाकर भी पानी न पीएं।
-हाथ व मुंह को कीटाणु रहित रखने के लिए समय-समय पर सिनेटाइजर को काम में लें।
-किसी भी मरीज व अन्य व्यक्ति से बात करने के दौरान निर्धारित दूरी पर खड़े रहें और बात करें।
-जहां तक कोशिश हो, अस्पताल के वार्ड या परिसर में बैठकर खाना न खाएं।
-अस्पताल में सफाई नहीं हो और बदबू का माहौल हो तो मरीज व उनके परिजन अस्पताल प्रभारी के कक्ष में जाकर शिकायत करें और सफाई की व्यवस्था कराएं।
-मरीज की सेवा के लिए साथ रहने वाले परिजन कीटाणु रहित सामग्री का अधिक प्रयोग करें।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. पी.सी. व्यास से सीधी बात-
सवाल- कमला नेहरू नगर क्षय चिकित्सालय (टीबी अस्पताल) की दशा बिगड़ी हुई क्यों हैं?
जवाब- पहले की तुलना में टीबी अस्पताल में काफी सुधार हुआ है।
सवाल- जहां पर संक्रमण का खतरा ज्यादा हो, वहां पर साफ-सफाई में लापरवाही क्यों बरती जा रही है?
जवाब- सफाई को लेकर जरूर शिकायतें हैं, ठेकेदार को नोटिस भी दिए। इसमें और अधिक सुधार कराएंगे।
सवाल- अस्पताल में सीवरेज सिस्टम कब तक सुधरेगा?
जवाब- इस संबंध में नगर निगम महापौर से आग्रह किया गया हैं, नगर निगम के सहयोग मिलने पर ही सीवरेज सिस्टम सुधर सकता है।
सवाल- अस्पताल में शौचालयों की स्थिति खराब है, अन्य सुविधाएं भी अच्छी नहीं है?
जवाब- सीमित बजट व कम स्टाफ के बावजूद कई बार एमजीएच के बजट में कटौती कर केएन अस्पताल में व्यवस्थाएं की गई हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो