-3 सितम्बर से सोनी टीवी पर शुरू होगा KBC-10 शो
-सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से
जोधपुर.
चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-3 को महानायक अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था, उसके बाद से बिग बॉस को अभिनेता सलमान खान होस्ट करते रहे हैं। इस बीच चर्चा आई कि अब सलमान KBC-10 गेम शो होस्ट करना चाहते हैं।
KBC-10 के सेट पर सलमान की इस इच्छा के सवाल पर पत्रकारों ने महानायक अमिताभ बच्चन से जवाब चाहा तो बोले, यदि केबीसी होस्ट के लिए सलमान आना चाहते हैं तो उनको आमंत्रित करता हूं । गौरतलब है कि केबीएस का सीजन-3 अभिनेता शाहरूख खान ने होस्ट किया था। लेकिन वह सीजन ज्यादा लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाया।
एसईटी की नजर में बिग-बी की तुलना में ऐसा कोई अभिनेता नहीं हैं, जो क्विज शो को देश भर में भारी लोकप्रियता दिला सके। एसईटी के अधिकारियों ने प्रेसवार्ता में महानायक बच्चन को ब्रह्मास्त्र तक की उपाधि से सम्बोधित किया। यानि इससे साफ है कि अमिताभ ही ऐसे सुपर स्टार है, जो दर्शकों को बांध कर रख सके।
READ MORE : आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण के साथ काम करने से डरते हैं अमिताभ बच्चन
READ MORE : अमिताभ बच्चन की मेजबानी में KBC का नया सफर 3 सितम्बर से शुरू होगा