30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यू कैंपस में शिफ्ट होगा भगत की कोठी पुलिस थाना

- सरकार के निर्देश के बाद जेएनवीयू की सिण्डीकेट ने गठित की कमेटी- पैसे नहीं देने पर लाचू कॉलेज की 963 डिग्रियां रोकी, 44331 डिग्रियां अनुमोदित- हिंदी विभाग के दो शिक्षकों की सीएएस के खोले लिफाफे

2 min read
Google source verification
न्यू कैंपस में शिफ्ट होगा भगत की कोठी पुलिस थाना

न्यू कैंपस में शिफ्ट होगा भगत की कोठी पुलिस थाना

जोधपुर. राज्य सरकार की ओर से गत महीने जोधपुर में खोले गए भगत की कोठी पुलिस थाने को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के नए परिसर में शिफ्ट किया जाएगा। सरकार के जमीन देने के अनुरोध पर शुक्रवार को विश्वविद्यालय की सिंडिकेट ने सैद्धांतिक सहमति देते हुए कमेटी गठित की है। यह कमेटी नया परिसर के अंदर पुलिस थाना के लिए जमीन देने के नियम, विवि की आय के संबंध में राजस्थान पुलिस के साथ एमओयू के नियम निर्धारित करेगी। उधर सिंडिकेट ने 27 जनवरी को होने वाले विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह के लिए 44 हजार 331 डिग्रियां अनुमोदित कर दी है। पैसे नहीं देने पर लाचू कॉलेज की शैक्षणिक सत्र 2020-21 की 963 डिग्रियां रोक दी गई हैं। स्वर सम्राज्ञी की लता मंगेशकर और हरित क्रांति के जनक डॉ एमएस स्वामीनाथन को मानद डॉक्टरेट देने पर सिंडिकेट ने मुहर लगा दी है। विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में सुबह 11.30 बजे सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में करियर एडवांसमेंट स्कीम (सीएएस) के अंतर्गत हिंदी विभाग के 2 शिक्षकों डॉ कुलदीप मीणा और डॉ श्रवण कुमार को टीयर-2 से टीयर-3 में पदोन्नत करने के लिफाफे खोले गए। शिक्षक भर्ती 2012-13 की सीएएस प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद राज्य सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिलने पर उनके लिफाफे बंद ही रखे गए। सिण्डीकेट ने गांधी मूक-बधिर महाविद्यालय को संबद्धता देने पर भी हरी झंडी दे दी है।

थाने के लिए किराए पर ले रखा मकान
भगत की कोठी पुलिस थाना वर्तमान में नया परिसर के सामने एक खाली मकान में संचालित किया जा रहा है। पुलिस मकान मालिक को किराया भी दे रही है लेकिन समस्त सुविधाएं नहीं होने के चलते राज्य सरकार ने जेएनवीयू को जमीन देने को कहा है। जेएनवीयू के अंदर पुलिस थाना बनने से विश्वविद्यालय की सुरक्षा भी पुख्ता हो सकेगी।

नए कुलपति के लिए विज्ञापन जारी
जेएनवीयू के वर्तमान कुलपति प्रो प्रवीण चंद्र त्रिवेदी का कार्यकाल 14 फरवरी 2022 में समाप्त हो रहा है। विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को कुलपति पद के लिए विज्ञापन जारी कर दिया।

किस संकाय से कितनी डिग्रियां
यूजी/पीजी---कला --- वाणिज्य----इंजीनियरिंग---विधि ----विज्ञान
पीजी ---- 3311 ---- 2109 ---- 111 ---- 1029 ---- 371
यूजी ----26212 ----5116 ---- 634 ---- 68 ---- 5370
पीएचडी ----78 ---- 23 ------- 13 ------ 02 ---- 35
डी.एससी ---- 0 ---- 0 ------ 0 --------- 0 ---- 1
डी लिट ---- 1 ---- 0 ------ 0 --------- 0 ---- 1
........................

- 44484 कुल डिग्रियां दी जाएगी दीक्षांत समारोह में
- 37400 स्नातक की डिग्रियां
- 6931 स्नाकोत्तर की डिग्रियां
- 151 पीएचडी की डिग्री
- 1 डीएससी डिग्री
- 1 डी लिट डिग्री
............
कला संकाय की सर्वाधिक डिग्रियां
- 29602 डिग्री कला संकाय
- 7248 डिग्री वाणिज्य संकाय की
- 758 इंजीनियरिंग संकाय की
- 1099 विधि संकाय की
- 5777 विज्ञान संकाय की

Story Loader