
Bhaiyyaji Superhit, Bhaiyyaji Superhit Flim, Bhaiyyaji Superhit release date, Bhaiyyaji Superhit Preity Zinta, Sunny Start Soon Shooting Of Bhaiyyaji Superhit, Metoo Hashtag, Metoo, Metoo campaign, jodhpur news, jodhpur news in hindi
अरपी बोहरा/जोधपुर. करीब तीन दशक से बॉलीवुड में हिंदी और राजस्थानी फिल्मों के निर्माण में जुटे महेन्द्र धारीवाल का कहना है कि ‘मी टू’ अभियान अच्छा है, लेकिन इसका दुरुपयोग हुआ तो बॉलिवुड को नुकसान होगा। फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ की शूटिंग व पोस्ट प्रोडक्शन में महीनों व्यस्त रहने के बाद फुर्सत के दिनों में धारीवाल इन दिनों वयोवृद्ध माता-पिता से मिलने जोधपुर आए हुए हैं। इस दौरान सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में धारीवाल ने कहा कि ‘मी टू’अच्छा अभियान है, इससे इंडस्ट्री में लड़कियां खुल कर काम करने के साथ सुरक्षित भी महसूस कर सकेंगी, लेकिन इसका दुरुपयोग बॉलीवुड को इतना नुकसान कर देगा। जिसकी भरपाई मुश्किल होगी।
मल्टी स्टार फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ पहले 16 अक्टूबर को व बाद में 19 अक्टूबर को देशभर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंट्रल इंडिया में मल्टीप्लेक्स की हड़ताल के चलते अब यह फिल्म 23 नवंबर को रिलीज होगी। धारीवाल ने बताया कि सनी देओल ने पहली बार किसी फिल्म में डबल रोल किया है। कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म का निर्देशन परदेस, गुमनाम, राइट या रांग जैसी फिल्मों का लेखन और निर्देशन कर चुके नीरज पाठक ने किया है। इस फिल्म में देओल के अलावा प्रीति जिंटा, अमीषा पटेल, अरशद वारसी, संजय मिश्रा जैसे कलाकार हैं।
पांच साल नहीं लगे
धारीवाल ने कहा कि लोग इस फिल्म को पांच साल में बनाने का आरोप लगाते हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि फिल्म के लिए पांच साल पहले सनी देओल को साइन किया था। तब से अब तक उन्होंने दूसरी फिल्में भी बनाई। इसके अलावा अन्य कलाकारों की तारीख मिलने में भी दिक्क्तें आई। फिल्म की लगातार शूटिंग 2017 में शुरू हुई और उदयपुर व बनारस में इसकी शूटिंग की गई।
बड़े पैमाने पर राजस्थानी फिल्म बनाएंगे
अस्सी व नब्बे के दशक में ‘भोमली’ व ‘जाटनी’ जैसी राजस्थानी फिल्मों का निर्माण व मोहनसिंह राठौड़ के साथ ‘रमकू डी झमकू ड़ी’ जैसी फिल्मों के सह निर्माता रह चुके धारीवाल अब बडे पैमाने पर राजस्थानी फिल्म निर्माण की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि उन्होंने संजयदत्त व सेफ अली को लेकर ‘नहले पर दहला’ व सनी देओल स्टारर ‘मां तुझे सलाम’ का निर्माण किया। लेकिन उनका मन अभी भी राजस्थानी फिल्मों में उलझा हुआ है। हालांकि ‘पद्मावती’ जैसे राजस्थानी सब्जेक्ट रिस्की मानते हैं जिसका विरोध हो सकता है, लेकिन ‘धडक़’ जैसी फिल्म जो की एकदम राजस्थान बेस थी, बनाने की सोच रहे हैं।
Published on:
30 Oct 2018 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
