22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में मोबाइल-सिम मामले में बड़ा खुलासा, प्रहरी गिरफ्तार

- जोधपुर सेन्ट्रल जेल :

less than 1 minute read
Google source verification
Jodhpur central jail

जोधपुर सेन्ट्रल जेल

जोधपुर.

रातानाडा थाना पुलिस ने जोधपुर सेन्ट्रल जेल में मोबाइल व सिम मिलने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को जेल प्रहरी को गिरफ्तार किया। दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों युवकों से सिम व मोबाइल लेकर प्रहरी जेल में पहुंचाता था। इनमें से एक युवक ने डेढ़-दो साल में 40-50 सिमें जेल भेजना कबूला है।

थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि गत वर्ष जेल में 16 मोबाइल व 9 सिम जब्त की गई थी। इनमें से दो सिम नागौरी गेट क्षेत्र निवासी हुसैन के नाम थी। पुलिस ने हुसैन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि उसने आकिब के कहने पर 10 सिम खरीदी थी। इनमें से दो सिम आकिब को दी थी। बदले में उसे 500-500 रुपए दिए गए थे।

5वीं रोड निवासी आकिब को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। उसने हुसैन के नाम वाली दो सिम जेल में प्रहरी राजेश बिश्नोई को सौंपी थी। जो वह जेल के भीतर ले गया था। इस पर पुलिस ने भवाद गांव निवासी जेल प्रहरी राजेश बिश्नोई को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की जा रही है। हुसैन को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रहरी व आकिब से पूछताद की जा रही है। जेल में मोबाइल-सिम पहुंचाने के मामले में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

जेल से छूटकर आया तो सिम भेजनी शुरू की

पुलिस का कहना है कि जानलेवा हमले के मामले में आकिब को जेल भेजा गया था, जहां उसका सम्पर्क बंदियों से हुआ था। उन्होंने जमानत पर छूटने पर मोबाइल व सिम मुहैया करवाने को राजी किया था। उसने डेढ़-दो साल में 40-50 सिम व मोबाइल खरीदकर अलग-अलग तरीकों से जेल के अंदर भेजना कबूल किया है। बदले में उसे एक-एक हजार रुपए मिलते थे।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग