
Grandson turns out to be accused of theft
जोधपुर। पुलिस की निष्कि्रयता व ढीली गश्त का फायदा उठाकर चोरों ने चौहाबो के सेक्टर-12 में एक मकान और झालामण्ड के बापू नगर में दो मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए का सोना-चांदी व 350 यूएस डॉलर चुरा लिए। संबंधित थानों में नकबजनी के तीन मामले दर्ज कराए गए हैं।
सेवानिवृत्त डॉक्टर के घर सेंध
चौहाबो थाना पुलिस ने बताया कि चौहाबो सेक्टर 12 निवासी सेवानिवृत्त डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार माथुर की पत्नी व परिवार गत 9 फरवरी को बाहर गए थे। घर पर कोई नहीं था। 23 फरवरी की रात रसोई की खिड़की की जाली काटकर चोर मकान में घुसे और कमरों के ताले तोड़े। अलमारी का लॉकर तोड़कर सोने की दो अंगूठियां, दो टोपस, एक पेंडेंट, चांदी की दो-दो गिलास व कटोरियां, चांदी की भगवान लक्ष्मी व गणेश की मूर्ति, बैंक लॉकर की चाबियां, 20 हजार रुपए की एफडीआर, 350 यूएस डॉलर, एक लाख रुपए के गोल्डन बॉण्ड के दस्तावेज चुरा लिए। डॉ सुरेन्द्र की पत्नी शशी बाला माथुर ने नकबजनी का मामला दर्ज कराया। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में चोर 23 फरवरी क रात 2 से तड़के 4 बजे के बीच चोरी करते नजर आए हैं।
एक रात के लिए गांव गया, पीछे चोरी
कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने बताया कि झालामण्ड के बापू नगर निवासी रतनलाल पुत्र अचलाराम कुमावत गत 7 मार्च को गांव चाडी गए थे, जहां वो 8 मार्च को जोधपुर लौटे। मुख्य गेट का ताला टूटा था। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने डेढ़ तोला सोने के आभूषण, सौ से सवा सौ तोला चांदी के जेवर, चालीस हजार रुपए, दुकान का कुछ सामान चुरा लिया।
पूरा घर अस्त-व्यस्त कर जेवर चुराए
कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने बताया कि मूलत: बिलाड़ा हाल झालामण्ड के बाप नगर निवासी पवन कुमार सुथार गत 5 मार्च को गांव गया था, जहां से वो 8 मार्च को लौटा। मुख्य गेट का ताला सही सलामत था, लेकिन अंदर वाले दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था। चाेरों ने चांदी की रखड़ी, दो-तीन फिणी, बक्से से तीन हजार रुपए और गल्ले से 20-25 हजार रुपए गायब थे।
Published on:
11 Mar 2023 02:48 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
