22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलाड़ा क्षेत्र के छह गांवों का बनेगा विलेज मास्टर प्लान

खारिया मीठापुर (जोधपुर) .शहरी मास्टर प्लान की तर्ज पर अब पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों का भी मास्टर प्लान बनेगा।

2 min read
Google source verification
Bilara News : Village master plan will be made for six villages

बिलाड़ा क्षेत्र के छह गांवों का बनेगा विलेज मास्टर प्लान

खारिया मीठापुर (जोधपुर) .शहरी मास्टर प्लान की तर्ज पर अब पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों का भी मास्टर प्लान बनेगा। आगामी 30 सालों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बड़ी आबादी वाले गांवों का यह प्लान तैयार होगा ।

राज्य सरकार ने वर्ष 2019 -20 के मुख्यमंत्री परिवर्तित बजट घोषणा संख्या 106 की पालना में इसकी कवायद शुरू कर दी है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह ने गांव का प्लान बनाने के लिए हल्का पटवारियों के सहयोग से भूमि चिह्नित के लिए सभी कलक्टर व जिला परिषद सीईओ को निर्देश दिए हैं।

गांव के समग्र विकास के लिए प्लान में मौजूदा सुविधाओं को सूचीबद्ध करने सहित नजरी नक्शा में आबादी क्षेत्र का सर्वेक्षण भी दर्शाया जाएगा । इसमें खासकर नदी, नाले, तालाब , जलाशय, चारागाह,वन भूमि व पहाड़ आदि परिसंपत्तियों का रिकॉर्ड होगा । ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए विभागवार विस्तृत कार्य योजना बनेगी। प्लान का अनुमोदन ग्राम पंचायत व साधारण सभा में होगा।


जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 जनगणना आंकड़ों के अनुसार बिलाड़ा पंचायत समिति में 5 हजार से अधिक आबादी वाले गांव खारिया मीठापुर, भावी, हरियाढाणा, रणसीगांव, पिचियाक व खेजड़ला कुल 6 गांव हैं। प्लान के लिए सभी पंचायतों में प्रशिक्षण दिए जाएंगे। ये दस्तावेज तैयार कर आगामी 20 दिसम्बर तक सरकार को भेजने हैं। ये मास्टर प्लान वर्ष 2050 तक गांवों की दिशा- दशा सुधारेंगे।

विकास को मिलेगी रफ्तार

आवागमन के लिए बाइपास की सुविधा, गोशाला, स्कू ल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय, बिजली सब स्टेशन, सामुदायिक शौचालय, विलेज हाट, बस स्टेंड के लिए भूमि का चिह्नीकरण, पर्यावरण सुरक्षा के लिए पार्क व खुली जगह, प्राकृतिक सौंदर्य स्थल के रूप में तालाब, बावड़ी व पहाड़ आदि को विकसित करने, पशुधन के लिए चारागाह भूमि, वर्षा जल संरक्षण आदि प्रमुख बिंदुओं पर प्लान में फ फोकस रहेगा। गांव का मास्टर प्लान बनने के बाद गांवों के विकास को रफ्तार मिलेगी।


इन्होंने कहा

विभागीय आदेशों की सुनिश्चित पालना के लिए सर्कुलर के अनुसार गांवों का मास्टर प्लान बनवा रहे हैं। इसके लिए ग्राम पंचायतों के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बिलाड़ा पंचायत समिति में 6 ग्राम पंचायतों का विलेज मास्टर प्लान बनेगा।

-डॉ. डीसीशर्मा, विकास अधिकारी बिलाड़ा


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग