23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लैब टेक्निशियन की गलती ने जान जोखिम में डाली, रक्तदाताओं ने उम्मेद अस्पताल में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

उम्मेद अस्पताल में सिंगल डोनर प्लेटलेट्स के अप्रशिक्षित लैब टेक्निशियन की ओर से डोनर के प्लेटलेट्स न ले पाने व जान जोखिम में डालने से खफा जोधपुर ब्लड डोनर ग्रुप ने उम्मेद अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। ग्रुप पदाधिकारियों ने कहा कि वे ज्ञापन देने आए थे लेकिन मौके पर अधीक्षक नहीं मिली।

less than 1 minute read
Google source verification
blood donars protest in umaid hospital of jodhpur

लैब टेक्निशियन की गलती ने जान जोखिम में डाली, रक्तदाताओं ने उम्मेद अस्पताल में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

जोधपुर. उम्मेद अस्पताल में सिंगल डोनर प्लेटलेट्स के अप्रशिक्षित लैब टेक्निशियन की ओर से डोनर के प्लेटलेट्स न ले पाने व जान जोखिम में डालने से खफा जोधपुर ब्लड डोनर ग्रुप ने उम्मेद अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। ग्रुप पदाधिकारियों ने कहा कि वे ज्ञापन देने आए थे लेकिन मौके पर अधीक्षक नहीं मिली। गाड्र्स ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। इस कारण वे सभी गांधीवादी तरीके से आंदोलन करते हुए जमीन पर बैठ गए और फिर प्रदर्शन किया। बाद में अधीक्षक डॉ रंजना देसाई के पहुंचने पर उन्हें ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

इस मौके पर विशाल डेविस, दीपक पुरोहित सहित कई रक्तदाता मौजूद थे। ग्रुप ने खांडा फलसा थाने में भी लापरवाही को लेकर शिकायत दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को एक डोनर के प्लेटलेट्स निकालने का का कार्य एक अप्रशिक्षित लैब टेक्निशियन कर रहा था। जिसने प्लेटलेट्स की बजाय डोनर विशाल जैन का रक्त सभी बैग में एकत्रित कर दिया। साथ ही एलटी अपने साथी से प्लेटलेट्स निकालना वीडियो कॉलिंग से सिख रहा था। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मंजू बोहरा का हवाला था कि टेक्निशियन प्रशिक्षित है लेकिन किट खराब है।