12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TEA INDUSTRY–चाय की प्याली में आया उबाल, भाव 250 रुपए के पार

- 40 साल के इतिहास में पहली बार भावों में 100-150 रुपए की तेजी - लोगों का बजट गड़बड़ाया

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Aug 14, 2020

TEA INDUSTRY--चाय की प्याली में आया उबाल, भाव 250 रुपए के पार

TEA INDUSTRY--चाय की प्याली में आया उबाल, भाव 250 रुपए के पार

जोधपुर।

कोरोना महामारी का असर चाय पर भी हुआ है। बेतहाशा बढ़े भावों ने चाय की प्याली में उबाल ला दिया है। पहले लॉकडाउन और अब असम सहित आसपास के चाय उत्पादक क्षेत्रों में बाढ़ की वजह से चाय पत्ती के दाम बढ़ गए है। थोक कीमतों में 50 फ ़ीसदी तक की बढ़ोतरी होना बताया जा रहा है। दुकानों पर 5 रुपए कट मिलने वाली चाय के लिए अधिकतर जगह 6 से 7 रुपए तक चुकाने पड़ रहे है। शहर में चाय की कुछ प्रमुख दुकानों पर कीमतें 10 से बढ़ाकर 12 से 15 रुपए तक कर दी गई है। वहीं घरों में किचन का बजट भी गड़बड़ाया गया है।मार्च से पहले जोधपुर में भाव 125 से 200 रुपए प्रति किलो थी, जो बढकऱ 200 से 400 रुपए किलो तक पहुंच गई है। घरेलू बाजार में खुली चाय की कीमत 350 से 400 रुपए किलो है। कुछ प्रमुख ब्रांडेड चाय के दाम 800 से 1000 रुपए तक पहुंच गए है।

-----

प्रदेश में आसाम-बंगाल से आती है चाय

- आसाम में गुवाहाटी, तिनसुखिया, डिब्रूगढ़, जोरहाट, ढेकियाजूली से आती है चाय पत्ती।

- पं बंगाल से सिलिगुडी से चाय पत्ती आती है।

- प्रदेश में प्रमुखतया अपर आसाम ,दुआस व कछार किस्म की चाय आती है।

- प्रदेश में जयपुर व जोधपुर चाय की सबसे बड़ी मंडी

- 70 हजार किलो जोधपुर शहर व आसपास खपत प्रतिदिन

- आसाम-बंगाल से आपूर्ति कम होने के कारण व्यापारी केरल के कोचीन व कुन्नूर से भी चाय मंगा रहे (तुलनात्मक रूप से यह हल्की क्वालिटी की होती है)

---

लॉकडाउन के कारण बागानों में चाय की पैदावार खत्म हो गई। बाद में मांग की अनुरूप आपूर्ति नहीं हो रही, इसलिए भाव ऊंचे जा रहे है। भावों में कमी तो दूर, वर्तमान भावों में स्थिरता आने में कम से कम 2 माह लगेंगे।

ओमसिंह राजपुरोहित, टी ब्रोकर

----

कोरोना व लॉकडाउन से चाय उद्योग प्रभावित हुआ है। अनलॉक में मजदूरों की कमी हो गई। फिलहाल बाढ़ के कारण चाय की फ सल खराब हुई व आपूर्ति प्रभावित हो रही है।

प्रसन्नचंद मेहता, थोक व्यापारी

--

हमारा चाय पत्ती का पुश्तैनी व्यापार है। मैने पिछले 40 सालों के इतिहास में चाय पत्ती में इतनी तेजी पहली बार देखी है। वर्तमान स्थितियों के अनुसार आगामी दिनों में भी भाव कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे है।

वरुण मेहता, थोक व्यापारी

---