- जोधपुर रेंज : छह माह में पुलिस कार्रवाई
जोधपुर।
पिछले कुछ महीनों से पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार और वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए इनामी राशि की घोषणा करना शुरू किया है। इसी का परिणाम है कि जोधपुर रेंज में छह माह में 184 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सका है। वहीं, 223 नई हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है।
पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) जोधपुर जयनारायण शेर ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश के लिए गत 15 फरवरी से 15 अगस्त के बीच व्यापक अभियान चलाए गए। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वांछित बदमाशों पर इनाम की घोषणा भी की गई। इन छह माह में 184 वांटेड पकड़े गए हैं। इनमें जोधपुर ग्रामीण ने 54, पाली ने 25, बाड़मेर ने 48, जालोर ने 25, सिरोही ने 29 व जैसलमेर पुलिस ने 3 इनामी गिरफ्तार किए हैं।वहीं, 1287 हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ विभिन्न निरोधात्मक कार्रवाइयां की गईं हैं। राज्यव्यापी ऑपरेशन गरिमा के तहत अब तक 13 जनों को गिरफ्तार किया गया।
मादक पदार्थ तस्करी पर कार्रवाई
रेंज में एनडीपीएस एक्ट के तहत 323 एफआइआर दर्ज कर 386 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 35895 किलो डोडा पोस्त, अफीम के 4282 पौधे, 62 किलो अफीम, 1523 ग्राम स्मैक, 30 ग्राम एमडी, 148 ग्राम चरस, 16 किलो गांजा और 23 किलो हेरोइन जब्त की गई है।
अवैध हथियार तस्करों पर कार्रवाई
फायर आर्म्स की खरीद-फरोख्त में लिप्त बदमाशों पर विशेष कार्रवाई की जा रही है। अब तक 82 एफआइआर दर्ज कर 118 जनों को गिरफ्तार किया गया है।49 पिस्तौल, 17 देसी कट्टे, 170 कारतूस, 36 बंदूक और दो मैग्जीन जब्त की गई हैं।