29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकान का ताला तोड़ पेट्रोल डाल लगाई आग, धुएं से घर में महिला बेहोश

- एक महिला को सामान देने व मदद करने के विवाद में एक दिन पहले दी थी धमकी

less than 1 minute read
Google source verification
दुकान का ताला तोड़ पेट्रोल डाल लगाई आग, धुएं से घर में महिला बेहोश

दुकान का ताला तोड़ पेट्रोल डाल लगाई आग, धुएं से घर में महिला बेहोश

जोधपुर. एक महिला को सामान देने व उसकी मदद करने को लेकर गुस्साए कुछ युवकों ने बोरानाडा थानान्तर्गत सांगरिया बाइपास पर पाश्र्वनाथ सिटी स्थित प्रोविजन स्टोर का आधी रात ताला तोड़ा और पेट्रोल डाल आग लगा दी गई। आस-पड़ोस के लोगों ने दुकान के ऊपर मकान में सोए मालिक व परिजन को उठाया। धुंए की वजह से गर्भवती महिला बेहोश हो गई।

पुलिस के अनुसार पाश्र्वनाथ सिटी निवासी कुन्दन पुत्र नंदकुमार माहेश्वरी की कॉलोनी में मकान के नीचे किराणा दुकान है। १६ जुलाई की रात कुछ युवकों ने दुकान का ताला तोड़ा और पेट्रोल छिडक़ दिया। फिर दुकान में आग लगा दी गई। वहां रखा काफी सामान जलने लगा। आवाज सुन पड़ोसी जागे और बाहर आए तो आग की लपटें देख दुकानदार को नींद से जगाया। तब तक आग काफी फैल चुकी थी।
फिर दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस भी मौके पर पहुंची। दुकानदार कुंदन ने पाल निवासी राकेश बिंजारिया पुत्र बाबूलाल जाट व दो-तीन अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

गर्भवती महिला बेहोश, घरवाले दहशत में
इसकी वजह से घरवाले मकान में फंस गए। पड़ोसियों ने काफी प्रयास कर सभी को बाहर निकाला। धुएं की वजह से दुकानदार की गर्भवती पत्नी बेहोश हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। वारदात से घरवाले काफी घबराए हुए और दहशत में हैं।

आरोपी युवक व महिला में विवाद
प्रोविजन स्टोर पर एक महिला सामान खरीदने आई। दुकानदार ने उसे धर्म बहन बना रखा है। राकेश व महिला के बीच कोर्ट में विवाद चल रहा है। दुकानदार ने महिला के पक्ष में बयान दिए थे। इस बात को लेकर १४ जुलाई को राकेश दुकान आया था और महिला को सामान न देने को धमकियां दी थी। उसने घर में आग लगाने की धमकी भी दी थी।

Story Loader