6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमा पर बीएसएफ की हलचल बढ़ी, डीजी खुद घूमे कई किलोमीटर पैदल

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक एसएस देशवाल तीन से पांच मई तक राजस्थान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। देशवाल राजस्थान सीमांत के महानिरीक्षक अमित लोढ़ा व अन्य अधिकारियों के साथ बॉर्डर पर लगभग 50 किलोमीटर तक पैदल घूमे और सीमा प्रहरियों की हौंसला अफजाई की।

1 minute read
Google source verification
BSF DG walked 50 km on indo pak international border

बॉर्डर पर 50 किमी पैदल घूमे BSF डीजी, सीमा प्रहरियों का बढ़ाया हौसला

गजेंद्रसिंह दहिया/जोधपुर. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक एसएस देशवाल तीन से पांच मई तक राजस्थान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। देशवाल राजस्थान सीमांत के महानिरीक्षक अमित लोढ़ा व अन्य अधिकारियों के साथ बॉर्डर पर लगभग 50 किलोमीटर तक पैदल घूमे और सीमा प्रहरियों की हौंसला अफजाई की। सीमा प्रहरियों से उन्होंने बातचीत भी की। इससे पहले जैसलमेर पहुंचे बीएसएफ डीजी की लोढा ने अगवानी की। देशवाल ने राजस्थान सीमांत के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौजूदा हालात और सीमा प्रबंधन के बारे में विचार-विमर्श किया।

सरहद के सुरक्षा प्रहरियों को कोरोना के हमले से बचाने की तैयारी
भारत-पाकिस्तान सीमा की सुरक्षा में जुटा सीमा सुरक्षा बल छुट्टी से लौटने वाले अधिकारियों और जवानों को अनिवार्यत: क्वॉरंटीन पर रखेगा। इस संबंध में केंद्र सरकार ने स्पष्ट आदेश जारी कर दिया है। बल के विभिन्न रैंक के डेढ़ से दो हजार अधिकारी और जवान वर्तमान में छुट्टी पर अपने गृह क्षेत्र में गए हैं। उनके लौटने का क्रम अब शुरू होने जा रहा है। ये सभी कार्मिक जैसलमेर स्थित सेक्टर मुख्यालय अथवा बटालियन मुख्यालय से सीधे क्वॉरंटीन स्थल पर भेजे जाएंगे। जहां उन्हें 14 दिन तक चिकित्सकीय निगरानी में रहना होगा। चिकित्सकीय जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही उन्हें संबंधित मुख्यालय अथवा बटालियन में ड्यूटी पर भेजा जाना है।

होली पर गए थे छुट्टी
जानकारी के अनुसार सीमावर्ती जैसलमेर जिले में विभिन्न सेक्टर मुख्यालयों व बटालियनों में कार्यरत विभिन्न रैंक के अधिकारियों व जवानों ने गत मार्च माह में होली पर्व पर घर जाने के लिए छुट्टी ली थी। उन्हें कोरोना संक्रमण की स्थितियां खराब होने के बाद जहां गए थे, वहीं रुकने को कहा गया था और अप्रेल का पूरा महीना निकल गया। बताया जाता है कि चालू माह में देश में लॉकडाउन 3.0 शुरू होने के बाद बल के जवानों को वापस आने को कहा जाएगा।